मुखिया सीएम ने मनसुख के पास घनुहर नाले पर नए पुल के निर्माण की घोषणा
मुखिया सीएम ने मनसुख के पास घनुहर नाले पर नए पुल के निर्माण की घोषणा
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/बैकुंठपुर:- से महज 10 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम मनसुख में धनु हर नाला जिसमें आए दिन हादसे होते रहते हैं इसे देखते हुए बघेल ने पुल बनाने की घोषणा किए हैं ….
सीएम बघेल ने आज सौगातें की लगा दी छड़ी
*बचरा पोड़ी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ,*
*मुख्यमंत्री जी ने खोला सौगातों का पिटारा*
*बचरा पोड़ी में नवीन महाविद्यालय*
*बचरा पोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन*
*पोड़ी में नया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल*
*सकरिया में विद्युत सब स्टेशन की घोषणा*
*पोड़ी में सहकारी बैंक*
*पोड़ी पुलिस सहायता केंद्र का पुलिस चौकी में उन्नयन*
*मनसुख के पास घनुहर नाले पर नए पुल के निर्माण की घोषणा*