December 23, 2024

बैक आया तो मिला 20लाख का चेक

बैक आया तो मिला 20लाख का चेक

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- एसबीआई मनेंद्रगढ़ ने अपने खातेधारक की प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर दो बीमा क्लेम की राशि ३० लाख नॉमिनी को सौंपी।
जानकारी के अनुसार एसबीआई में नया खाता खुलवा ते समय १००, २००, ५०० व १००० रुपए में सालाना बीमा पॉलिसी कराने का विकल्प रहता है। जिसमें २ से २० लाख तक बीमा होता है। सामान्य तौर में बीमा कराते हैं, लेकिन दुर्घटना में मौत होने के बाद क्लेम नहीं करते हैं। एसबीआई मनेंद्रगढ़ ने शुक्रवार को ६७वां स्थापना दिवस में दो बीमा क्लेम में ३० लाख का चेक सौंपा है। ग्राम पंचायत भलौर मनेंद्रगढ़ निवासी राजमती की सर्पदंश से जून २०२१ में मौत हुई थी। खाता खुलवाते समय उनका बीमा हुआ था। लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। 8 महीने पहले मृतका के परिजन खाता बंद कराने आए थे। उसी समय २० लाख का बीमा होने की जानकारी मिली। मामले में कागजी कार्रवाई करने के बाद मृतका के पति राजेंद्र मरकाम को २० लाख का चेक सौंपा गया। वहीं ग्राम पाराडोल निवासी कमलेश चक्रधारी के प्रकरण में जगदीश चक्रधारी को १० लाख का बीमा क्लेम की राशि सौंपी गई है। इस दौरान रमेश चंद्र सामंता मुख्य प्रबंधक मेन ब्रांच, शैलेंद्र कुमारी तिर्की शाखा प्रबंधक सिटी ब्रांच मनेंद्रगढ़, नितिन जैन एसबीआई जनरल, प्रजा जायसवाल, अमित रिचर्ड खेस, विशाल कुमार प्रसाद, देवेंद्र वर्मा, राहुल रंजन, अनुपम बांडो, विकास गुप्ता, गीतांजलि खलखो, संदीप शुक्ला, अंकित कुमार, के अनिल आदि मौजूद थे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *