December 23, 2024

SDM ने हेलमेट पहन कर चलाया बाईक तो जनपद पंचायत सीईओ ने स्कूटी में किया ड्राइव

जिला ब्यूरो – वेदप्रकाश विश्वकर्मा

SDM ने हेलमेट पहन कर चलाया बाईक तो जनपद पंचायत सीईओ ने स्कूटी में किया ड्राइव

गर्वित मातृभूमि बिलाईगढ़ :- विधानसभा में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करनें के उद्देश्य से जिलें भर में नियमित रूप से हेलमेट पहन कर वाहन चालने वालो का सम्मान किया गया। इसके तहत
विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को बिलाईगढ़ जनपद कार्यालयों में श्रीफल,पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ भी दिलाया। सम्मान कार्यक्रम के बाद सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं बिलाईगढ़ SDM के एल सोरी ने किया।उन्होंने हेलमेट पहन कर बाईक चलाया एवं बिलाईगढ़, दुमहानी,पवनी,गोविंदवन,मार्ग में भ्रमण किया। इस दौरान बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ और बिलाईगढ़ तहसीलदार भी पीछे नही रही। उन्होंने भी स्कूटी से पूरा नगर का भ्रमण किया।वही बिलाईगढ़,तहसीलदार,जनपद सीईओ,ब्लाक शिक्षक अधिकारी, बिलाईगढ़ एसडीओपी,वन रेंजर, नगर पंचायत सीएमओ,सहित बड़ी संख्या में कर्मचारि गढ़ उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *