December 23, 2024

विद्युत विभाग कर रही है आँख मिचौली,बेवजह रहता है ग्रामीढ़ क्षेत्रों का घंटो लाइन गुल,

बरसात का मौसम शुरू होते ही जैजैपुर में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है,

बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण अंचल के उपभोक्ता परेशान

जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े

जांजगीर/ आपको बता दे कि जैजैपुर सर्कल की लाइट कड़कती धूप का मौसम हो या बारिश का मौसम हो हमेसा सुर्खियों पर ही रही है।
जरा सा बारिश का संभावना होते ही हो जाता है लाइन गुल जिसके चलते क्षेत्र ग्रामीण उभोक्ता है आक्रोशित

जैजैपुर सर्कल का लाइन आये दिन घंटो रहता है मौसम खराब होने के नाम मे लाइट गुल जबकि बिना किसी खराबी बिना कोई परेशानी के घंटो रहता है ग्रामीण क्षेत्रों का लाइट गुल जिससे ग्रामीढ़ है आक्रोशित।

जिसने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है।
बरसात का मौसम शुरू होते ही जैजैपुर सहित ग्रामीण अंचल में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है, जिसने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। हर साल गर्मी के दिनों में विभिन्ना कारणों से विद्युत सप्लाई व्यवस्था प्रभावित होती थी और अभी बरसात लगते ही कुछ दिनों से विद्युत प्रभावित हो रही है, जिसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
बरसात शुरू होते ही जैजैपुर सहित ग्रामीण अंचल में बिजली की खपत औसत से अधिक नही होती है। लेकिन लाइनों पर खराबी नही होगी सोच कर लाइन बंद कर दिया जाता है
बीते कुछ दिनों में विद्युत आपूर्ति कई बार बाधित हुई है। गुरुवार और शुक्रवार को कुछ तकनीकी बताकर कई बार विद्युत सप्लाई बाधित कर रहे है।
लगभग कई घंटे बाद सुधार कार्य विद्युत आपूर्ति सही ढंग से नही किया जाता है तो बता दें कि जैजैपुर में गर्मी के दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या पुरानी है। अब बरसात लगते ही ऐसे समस्या बढ़ गयी है कई बार आक्रोशित ग्रामवासियों ने इसके में प्रदर्शन भी किया है। लेकिन हर वर्ष गर्मी और बरसात होते ही समस्या फिर से शुरू हो जाती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *