December 23, 2024

ग्रामीणों की सुविधा हेतु हाट बाजार क्लिनिक आयोजन के दिन निर्धारित, व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वॉल पेंटिंग भीजिले के 35 साप्ताहिक हाट बाजारों में 5 डेडिकेटेड वाहनों के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं

ग्रामीणों की सुविधा हेतु हाट बाजार क्लिनिक आयोजन के दिन निर्धारित, व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वॉल पेंटिंग भी
जिले के 35 साप्ताहिक हाट बाजारों में 5 डेडिकेटेड वाहनों के माध्यम से लोगों तक पहुंच रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं

विगत 3 माह में 460 हाट  बाजार क्लिनिक में 30 हजार से अधिक को मिला इलाज एवं दवाइयां

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- 01 जुलाई 2022/  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा जिला प्रवास के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में हाट बाजार क्लिनिक के दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। 
सभी विकासखण्डों में साप्ताहिक बाज़ारों में निर्धारित दिनों में ग्रामवार डेडिकेटेड वाहन पहुंच रहे हैं। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में सोमवार से रविवार तक क्रमशः कुड़ेली, छिंदडांडए कसरा, सोरगा, जमगहना, गदबदी, कटकोना, में हाट बाजार क्लिनिक आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह विकासखण्ड भरतपुर के रामगढ़ए कोटाडोलए चुटकीए कमर्जी, बहरासी, कुँवारपुर, बडग़ांवकला, विकासखण्ड खड़गवां के जरौंधा, सावला, रतनपुर, आमाडाण्ड, शिवपुर, खंधौरा, कोड़ा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के कछौड़, नारायणपुर, रोकड़ा, भौंता, बरबसपुर, बेलबहरा, घुटरा तथा विकासखण्ड सोनहत में सोमवार से रविवार तक क्रमशः लटमा, रजौली, सोनहत, रावतसरई, रामगढ़, कुशहा, उँज्ञाव में टीम द्वारा मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा।
शासन की हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत जिले के 35 साप्ताहिक हाट बाजारों में  5 डेडिकेटेड वाहनों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम हर विकासखण्ड के हाट बाजारों में दोपहर 1 बजे पहुंच रही हैए जहां शाम 6 बजे तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं हैं। योजना के अंतर्गत गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचारए स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्शए प्रसव पूर्व एवं उपरांत जांच तथा दवाइयों के वितरण, जटिल रोगों की पहचान कर रिफर किया जाता है। राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण, किशोरी बालकों का स्वास्थ्य जांच तथा स्वास्थ्य शिक्षा, मलेरिया एवं अन्य रक्त जांच, अंधत्व निवारण एवं क्षय रोग, कुष्ठ रोग सम्बंधित जानकारी एवं दवा वितरण भी किया जाता है। 

विगत 3 माह में 460 हाट बाजार क्लिनिक में 30 हजार से अधिक को मिला इलाज एवं दवाइयां –
जिले में हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से 1 अप्रैल से 1 जुलाई 2022 तक कुल 30 हजार 385 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा 30 हजार 671 को निःशुल्क दवाइयों का लाभ मिला। वहीं 37 जरूरतमंदों को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस समयावधि में 460 साप्ताहिक हाट बाजारों में एमएमयू वाहन पहुंचे, प्रति हाट बाजार लगभग 66.05 के औसत दर से मरीज़ो का इलाज हुआ।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *