सलगवां कला से खुटरापारा सड़क के लिए दिलाई 2 करोड़ 43 लाख की स्वीकृति
सलगवां कला से खुटरापारा सड़क के लिए दिलाई 2 करोड़ 43 लाख की स्वीकृति
श्री कांत कोरिया
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की मिल रही सौगात
कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र को एक बार फिर बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की सौगात मिली है। विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से सलगवां कला से खुटरापारा तक पक्की सड़क बनेगी। विधायक का कहना है कि आम जनता तक मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस की भूपेश सरकार पूरी तरह कृत संकल्पित है।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र स्थित सलगंवाकला से खुटरापारा मार्ग निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 43 लाख 46 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस सड़क के बनने से सोनहत सलगवां कला, रजौली, पोड़ी, विक्रमपुर, कर्री एवं परसा बहरी के लोगों को फायदा होगा।
सोनहत बाय पास के तौर पर जानी जाएगी सड़क
सलगवां कला से खुटरापारा सड़क सोनहत के बाय पास सड़क के तौर पर जानी जाएगी। इस सड़क की मांग पूर्व सरकार के 15 साल के कार्यालय से लंबित थी, लेकिन विधायक गुलाब कमरो ने इसे स्वीकृत कराकर एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है। वर्तमान में उक्त सड़क बहुत ज्यादा जर्जर होने से ग्रामीण जनों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। खासकर बरसात के दिनों में और ज्यादा परेशानी थी, लेकिन सड़क की स्वीकृति होने की खबर मिलते ही ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण जनों ने विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं विधायक गुलाब कमरो ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्य हेतु राशि स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री एवं सांसद ज्योत्सना महंत का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिये