January 9, 2025

राजस्थान के उदयपुर में हत्या कन्हैयालाल के निर्मम हत्या के  विरोध में भैयाथान सभी दुकानें हुई बंद

राजस्थान के उदयपुर में हत्या कन्हैयालाल के निर्मम हत्या के  विरोध में भैयाथान सभी दुकानें हुई बंद

संभाग हेड मिथलेश ठाकुर

गर्वित मातृभूमि /सरगुजा/ सूरजपुर /भैयाथान:- राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के निर्मम हत्या के विरोध में आज भारत बंद के आवाहन पर छत्तीसगढ़ बंद के दौरान जनपद पंचायत भैयाथान में मिलाजुला व्यापारिक प्रतिष्ठाने एवं बाजार बंद रहा  बंद के दौरान छात्र संघ  के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ जन ,हिंदू संगठन के  लोग एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे! बंद के दौरान  जमकर नारेबाजी भी किया गया,जिस में शामिल पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप सिंह, लालचंद शर्मा, राकेश पाठक ,शांतनु गोयल अमन प्रताप सिंह ,अखंड प्रताप सिंह, विराट प्रताप सिंह ,कुमरेश दुबे,प्रदीप सारथी,उज्जवल प्रताप सिंह,अभिषेक गुप्ता अजय यादव, नवीनअग्रवाल ,निखिल,अमन,अजीत दुबे,गिरीश यादव ,मनीष एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे!
सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कन्हैया लाल के निर्मम हत्या पर भैयाथान चौक पर सभी ने मिलकर 1 मिनट का मौन धारण कर कन्हैया लाल के आत्मा की शांति के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए भारत बंद का समर्थन करते नजर आए

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *