फूलों से सजे रथ में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, रस्सी खींचने भक्तों में लगी रही होड़
फूलों से सजे रथ में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, रस्सी खींचने भक्तों में लगी रही होड़
नवीन बाजार से रथ यात्रा शुरू होकर नयापारा से होते हुए राम
रथ यात्रा में शामिल होकर ज्योतिर्मय नंद महराज किसान नेता योगेश तिवारी ने लिया आशीर्वाद
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- किसान नेता ने बताया कि हिंदू परंपराओं के अनुसार हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से रथयात्रा का आयोजन होता है। इस धार्मिक रथयात्रा का बड़ा महत्व है । मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है । यात्रा में शामिल हुए श्री ज्योतिर्मय नंद महराज से किसान नेता योगेश तिवारी जी ने आशीर्वाद लिया । इस दौरान लेखमणी पान्डे, जितेंद्र शुक्ला, पीयूष शर्मा, अजय मिश्रा, तुषार राजपूत, सिद्धांत तिवारी, चितेन्द्र वैष्णव, सत्यम शर्मा, शिवम दीवान, निखिल साहू, आदित्य अग्रवाल अमन शर्मा मृत्युंजय दुबे,वेदांत सोनी, भानु साहू आदि उपस्थित थे ।