03जुलाई को विहंगम योग युवा शक्ति का मीटिंग टंडवा धर्मशाला में होना सुनिश्चित
03जुलाई को विहंगम योग युवा शक्ति का मीटिंग टंडवा धर्मशाला में होना सुनिश्चित
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- आगामी 3 जुलाई 2022 दिन रविवार को विहंगम योग संत समाज जिला इकाई गढ़वा के युवा शक्ति गुरु भाइयों का एक विशेष बैठक जिले के संयोजक के निर्देशन में आहूत किया गया है यह बैठक गढ़वा के निकट टंडवा धर्मशाला में सुबह 10:00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें मुख्य अतिथि संस्थागत झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री श्री ललित कुमार सिंह एवं अन्न मंत्री श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा होंगे। यह बैठक सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज एवं संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के गढ़वा जिले में पावन पदार्पण हेतु 1100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं सद्गुरु प्रभु के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए किया जाना है जिसमें राष्ट्रीय युवा प्रचारक प्रोफेसर अरविंद प्रसाद गुप्ता एवं जिले के युवा प्रभारी संतोष विश्वकर्मा प्रमुख रूप से युवाओं को संबोधित करेंगे जिले के सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक संख्या में युवा गुरु भाइयों को इस मीटिंग में पहुंचने का प्रार्थना किया है अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया की गढ़वा जिला की युवा शक्ति पूरे भारतवर्ष में वाराणसी की धरती पर अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के 96वीं जन्म जयंती समारोह में एवं विगत 2017 में स्वर्वेद उत्तरार्ध ज्ञान महायज्ञ में अपनी सेवा भाव के बदौलत प्रथम स्थान प्राप्त किया था उसी सेवा भाव से प्रसन्न होकर सद्गुरु प्रभु एवं संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया है और पुनः हम सबों को आशीर्वाद प्रदान करने गढ़वा की पावन धरती पर उनका पदार्पण हो रहा है जिसमें हम सभी युवा शक्ति के गुरु भाइयों को बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाना है एवं अपना जीवन कृतार्थ करना है।