अज्ञात चोरों ने किया मेडिकल स्टोर में चोरी करने का प्रयास
CCTV फुटेज में हुआ चोरी करने का वारदात कैद,
बीती गुरुवार 30/06/2020 रात की घटना,
जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े
जैजैपुर/ ग्राम कुटरबोड़ में स्थित अमृत मेडिकल स्टोर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी का प्रयास मिली जानकारी के अनुसार 4 अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ चोरी करने का प्रयास किया गुरुवार रात करीबन 2.40 बजे के आस-पास मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया जिसे मेडिकल स्टोर में लगे CCTV कैमरे ने कैद कर लिया, बताया जा रहा है एक अज्ञात चोर भारी मस्कत कर ताला तोड़ने में लगा हुआ था जिसे मेडिकल स्टोर के सामने रहने वाले ग्रामीढ़ ने देखा, और चोर चोर कर आवाज़ लगाने लगा जिससे सुनते ही अज्ञात चोर सतर्क होके भाग निकले बताया जा रहा है कि चोर दो मोटर सायकल में थे जिसे अंधेरे में पहचान नही जा सकता। अज्ञात चोर मुह में लाल रंग का स्कार्फ लगाकर कर रहा था चोरी जिससे पहचान पाना मुश्किल पड़ रहा है मिली जानकारी के अनुसार दूसरा चोर साथी दूर में खड़े होकर टोर्च जला कर दुकान का ताला तोड़ने में मददत कर रहा था बाकी 2 अंधेरे में खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे परन्तु ग्रामीढ़ ने जब आवाज़ लगाई तो चोर सचेत होकर भाग निकले।