राजपुर, महान समाज एवं आरक्षण के जनक कोल्हापुर के राजा बहुजनो के मसीहा, महर्षि छत्रपति साहू जी महाराज जी की 148 जयंती बहुजन समाज पार्टी धूमधाम से मनाया गया
राजपुर, महान समाज एवं आरक्षण के जनक कोल्हापुर के राजा बहुजनो के मसीहा, महर्षि छत्रपति साहू जी महाराज जी की 148 जयंती बहुजन समाज पार्टी धूमधाम से मनाया गया
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि बलरामपुर :- जिले के राजपुर विकासखंड ग्राम चंद्रगढ़ आनंद तिग्गा के निवास में बहुजन समाज पार्टी जिला बलरामपुर के तत्वधान में राजर्षी छत्रपति साहू जी महाराज148वी जयंती आज दिनांक 26 ,6 ,2022 को आनन्द तिग्गा निवास पर मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुदेश्वर प्रजापति ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्य. विनोद भगत कुशवाहा जी विशिष्ट अतिथि आनंद तिग्गा बसपा, मंच संचालक मोहम्मद रजा खान जी, विधानसभा अध्यक्ष नौशाद आलम जी ,माधव शाह जी कमलेश गुप्ता जी ,एडवोकेट सुरेंद्र चौहान जी ,कपिल केरकेट्टा जी ,ब्लॉक अध्यक्ष अमेलाल राउत जी मुख्तार अंसारी रामनाथ रवि व तमाम बसपा कार्यकर्ता समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे ।