संख्या बल में भले हम कम हों ,काम के बूते अपनी नाम कायम रख सकते हैं।”
संख्या बल में भले हम कम हों ,काम के बूते अपनी नाम कायम रख सकते हैं।”
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के अखिल क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट छत्तीसगढ़ का जिला स्तरीय क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन बलरामपुर के ऑडिटरियम भवन मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव जशपुर तथा उनकी पत्नी श्रीमती
जया सिंह जुदेव जशपुर उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अधक्षता श्री मेजर अनिल सिंह के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री शाशि भूषण सिंह देव , रिपूजीत सिंह देव तथा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव रहीं ।
कार्यक्रम की शुरुवात महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने इन पंक्तियों से अपनी बात रखते हुए कहा कि “द्वंद कहां तक पाला जाए, रण कहां तक टाला जाए, तु भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए। वर्तमान परिस्थितियों में समाज में हमारी लड़ाई सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ अन्य कई विषमताओं के साथ है वक्त अब इस तरह की बुराइयों से लड़ने का है जिससे हम अपनी अलग पहचान बना सकें प्रजातंत्र में बहुमत की सुनी जाती है और गिनती या संख्या बल में हम काफी कम है परंतु इन सब के बावजूद हम सदैव अपनी ताकत का लोहा दुनिया को मनाते रहे हैं इतिहास इस बात का गवाह है,
समाज में परस्पर समन्वय और सहयोग की भावना के साथ सबके विकास के लिए मिलजुल कर काम करना है हमारा समाज प्राचीन काल से ही समाज के अन्य वर्गों के लिए आईना दिखाने का काम करता रहा है इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में भी हम एक आदर्श प्रस्तुत करें और देश हित में ऐसे कार्य करते हुए न केवल अपने समाज के विकास वरन समाज के सभी वर्ग के लोगों में अपने कार्यों से ऐसा संदेश दें ताकि लोगों के बीच क्षत्रिय वर्ग की मान प्रतिष्ठा और बढ़े।
अन्य सभी वक्ताओं ने समान रूप से समाज के उत्थान के सम्बन्ध मे बारी-बारी से मुख्य अतिथि तथा वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं,एवं क्षत्रिय समाज हेतु जमीन तथा भवन के सम्बन्ध मे सामाजिक खाता बैंक मे खोलने तथा यदि किसी जरुतमंद क्षत्रियों को सहयोग करने तथा समाज मे एकजुटता लाने की बातें की गई। इस कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के सभी ब्लॉक के क्षत्रिय बंधु-भगिनी उपस्थित रहे,मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष महिला श्रीमती सृष्टि नारायण सिंह तोमर द्वारा आयोजन की सारी ब्यवस्थाएं की गयी थी, कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर व ब्लाक स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी, इस दौरान जिलेभर के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य जिलापदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सुनील सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह, सतीश सिंह,रतन सिंह राजेश सिंह,अरविंद सिंह, ,रविंद्र सिंह,विवेक सिंहदेव नवनीत प्रताप देव,रिंकू सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह अश्विनी सिंह,जगदीश सिंह,अंश सिहं, मनीष सिंह,शिवम, विक्की एवं समाज की महिलाएं उपस्थित थी, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रतन सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रूप कुमार सिंह व उमेश सिंह गहरवार द्वारा किया गया।