धमर्गुरु गुरु खुशवंत साहेब जी के मार्गदर्शन में मासिक बैठक नया रायपुर में सम्पन्न.देखिए खास खबर…….
- धमर्गुरु गुरु खुशवंत साहेब जी के मार्गदर्शन में मासिक बैठक नया रायपुर में सम्पन्न।
रायपुर, गर्वित मातृभूमि :- आरंग – नया रायपुर सतनाम सेना इकाई की मासिक बैठक ग्राम कोटराभाठा में धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु खुशवंत साहेब जी के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ, जिसमे सतनाम सेना के विस्तार के संबंध में चर्चा किया गया गुरु खुशवंत साहेब जी ने सतनाम सेना आरंग के समस्त पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सप्ताह में कम से कम एक दिन पूरा समय दे और उस समय का सदुउपयोग करें जिसमे किसी एक गाँव पर जाकर उस गाँव मे काम से कम 50 सदस्य बनाये जिसमे युवाओं के साथ साथ माता बहन वरिष्ठ बड़े बुजुर्ग सामिल हो इससे एक सार्थक परिणाम आयेगा सतनाम सेना और धमर्गुरु के संपर्क में आने से लोग तरह तरह के नसा पान मांसाहार व लड़ाई झगड़े जैसे दुर्गुण में लिप्त लोग इन सभी चीजों का त्याग करने प्रेरित करेंगे और गुरु घासीदास बाबा जी द्वारा दिये गये उपदेश की सपथ दिलाते हुए उन्हें सात्विक जीवन जीने प्रेरित करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित नया रायपुर अध्यक्ष सुनील सतनामी, गुरु प्रतिनिधि यशवंत सतनामी जनपद सदस्य आरंग, देवराज सतनामी जनपद सदस्य आरंग, उपेंद्र भारती , बलराम सतनामी प्रदेश मीडिया प्रभारी, भोला सतनामी नया रायपुर प्रभारी, ललित ढ़ीढ़ी सरपंच, प्रमोद कुर्रे मीडिया प्रभारी, दीपक सतनामी अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष, ललित गायकवाड़, राहुल जांगड़े, लुकेश टंडन, गेंदलाल सतनामी, नालेश सतनामी, मोंटू सतनामी, गोपी सतनामी, आर्यन सतनामी, अंकित महंत, गोपी कोशले, सुधीर मार्कण्डेय, घनश्याम बंजारे, इन्दर मनहरे, साहिल सतनामी, टिकान्त बघेल, उत्तम बंजारे, अनीस माण्डलेकर, अभिषेक रात्रे, लाला जोशी, सागर बान्दे, सुभम सतनामी, डोमेश ढ़ीढ़ी, घनश्याम बांधे, राजा टंडन, अकास चंदाने, साहिल मैरिशा, प्रवीण कुमार, अजित कोशले, जयप्रकाश बघेल, साहिल टण्डन,