December 23, 2024

आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने शा. हाई स्कूल बड़े चकवा में द्वारा किया

आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने शा. हाई स्कूल बड़े चकवा में द्वारा किया

जगदलपुर ब्यूरो चीफ की खास खबर

गर्वित मातृभूमि जगदलपुर:- आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला बस्तर के सचिव पूरन सिंह कश्यप बस्तर ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमेस्वर कश्यप , कामेस्वर बघेल , हिमासु नाग ने बस्तर ब्लॉक के व
शासकीय हाई स्कूल बड़े चकवा एवं माध्यमिक शालाओ में निरीक्षण किया गया।

आदिवासी युवा छात्र संगठन के सचिव पूरन सिंह कश्यप ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर कई तरह के सामान्य जानकारियां हासिल की । ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं करोना कॉल से के कारण बहुत प्रभावित हुई है ।छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों के साथ वार्तालाप कर ग्रामीण स्तर की बुनियादी शिक्षा पर पालक एवं शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है । साथ शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा की जरूरत महत्वपूर्ण है ।आजकल ग्रामीण अंचल से शारीरिक शिक्षा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रतिमान दिखाकर दिखा रहे हैं। छात्र छात्राओं से अवगत कराया कि पारंपरिक खेल को भी हम को भी शिक्षा के माध्यम से बचा के रखना बचा के रखना चाईए ।

12वीं के पश्चात विशेष कोचिंग जेईई एडवांस पीएटी पीईटी पीएमटी एवं सीजीपीएससी व्यापम तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परीक्षा पूर्व परीक्षण केंद्र धरमपुरा , युवेदय , ज्ञान गुड़ी जैसे संस्था में दाखिला कर सकते हैं ।छात्रों से छत्तीसगढ़ सामान्य जानकारी भी पूछी गई । जिसमें कई छात्र- छात्रा को कोरोना काल से पढ़ाई का स्तर कमजोर देखने को मिल रहा है । प्राचार्य लोकनाथ नाग ने मुलाकात के दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारी को अवगत कराया कि इंग्लिश , विज्ञान ,भूगोल , गणित , राजनीति , शास्त्र, कृषि विषय पर शिक्षक की कमी हैं ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *