पूर्वी टेमरा और पश्चिम टेमरा का सामुदायिक वन संसाधन का दावा अनुविभा
पूर्वी टेमरा और पश्चिम टेमरा का सामुदायिक वन संसाधन का दावा अनुविभागीय स्तरीय समिति पर वन अधिकार समिति ने प्रस्तुत किया गया
गर्वित मातृभूमि जगदलपुर :- जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुरुसपाल के आश्रित गाँव पूर्वी टेमरा और पश्चिम टेमरा ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के लिए वन अधिकार अधिनियम 2006 नियम 2007 के तहत बनाए गए न्यूनतम दो साक्ष्य को लगाते हुए दावा तैयार किया गया। इसे वन अधिकार समिति द्वारा ग्राम सभा के सामने रखा गया। जिसे ग्राम सभा ने पारित करते हुए अनुविभागीय स्तरीय समिति को भेजा।आदिवासी बाहुल्य बस्तर जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पछिम टेमरा 265.78 हेक्टेयर और
पूर्वी टेमरा 139.36 हेक्टेयर
को ग्राम सभा में पारित करने के लिए जमा किया । सामुदायिक अधिकार एवं सामुदायिक भवन संसाधन अधिकार के तहत जल जंगल जमीन की सुरक्षित संरक्षण संवर्धन करने के लिए दावा अनुविभागीय स्तर समिति के पास पेश किया गया । जिला प्रशासन के विशेष के माध्यम से संचालित एट्री संस्था द्वारा वन अधिकार कानून 2006 की मान्यता कानून के तहत सामुदायिक अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन पर अधिकार पर काम कर रहे बस्तर समन्वयक सोमारू बघेल, पूरन सिंह कश्यप , कमलेश कश्यप , बंशी कश्यप, पश्चिम टेमरा वनाधिकार अध्यक्ष सिंधु कश्यप , सचिव ललित नाग, पूर्वी टेमरा वनाधिकार अध्यक्ष रूपसिंग सचिव नकुल आदी उपस्थित थे।