December 23, 2024

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया”

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया”

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2022-2023 में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 16 जून से 15 जुलाई तक मनाया जाना है इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में 24 जून को स्कूल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कर हर्षोल्लास पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया।कक्षा पहिली में नव प्रवेशी 17बच्चों का अतिथियों द्वारा ग़ुलाल लगाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया एवं मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराकर प्रत्येक बच्चों को एक जोड़ी गणवेश, पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया।कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सरपंच मोहन लाल साहू ,अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू ,विशेष अतिथि संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी, तारा साहू उपस्थित रहे। पूजा अर्चना पश्चात कक्षा पांचवी के छात्रा ममता साहू,धात्री साहू ,खुशी साहू द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित माताओ द्वारा सराहा गया। प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा शाल प्रवेश उत्सव के सम्बंध में पालको को मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर सुनाया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरपंच मोहनलाल साहू ने कहा कि शासन के योजना बहुत अच्छा जो छोटे छोटे बच्चे पहली बार स्कूल आ रहे उनका स्वागत वंदन,मुँह मिठा कराकर विद्यालय में निर्भीक होकर आए अपने जीवन मे ज्ञान के दीपक को निरंतर जलाकर अपने भविष्य गढ़ने हेतु अभी से ततपर हो जाये।सरपंच द्वारा साल भर में सबसे अधिक उपस्थित रहने,स्वच्छ रहने एवं अभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का मेडल एवं एक सौ एक रुपये भेट कर सम्मान करने का घोषणा किया गया।संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा ने पालको को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण विद्यालय लगभग दो वर्षों तक प्रभावित रहा जिससे बच्चों में पठन कौशल में कमी आया है इसे से दूर करने भय मुक्त वातावरण में बच्चे नियमित विद्यालय आये जिस हम सब किसी त्यौहार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते वैसे उल्लास पूर्वक बच्चों के शाला प्रवेश को शासन के मंशा के अनुरुप मना रहे है,

आप लोगो बधाई के पात्र है कि आप सभी के सहयोग आपके गांव में विगत दो वर्षों तक पढ़ाई द्वार योजना के तहत पढ़ाई तुंहर पारा मोहल्ला क्लास संचालित कर जो कीर्तिमान स्थापित कर,संकुल ,जिला,एवं राज्य स्तर पर आपके गांव के नाम को भुलाया नही जा सकता।आप अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे शासन द्वारा विभिन्न तरह के लाभप्रद योजन बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे है,गरम मध्यान्ह भोजन,निःशुल्क दो जोड़ी गणवेश,निशुल्क पाठ्यपुस्तक ,सरस्वती साइकिल, छात्रवृत्ति, प्रयास विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष योजना आदि ।कार्यक्रम को ओमप्रकाश साहू,वेदलता गोस्वामी ने भी सम्बोधित करते हुए उपस्थित माताओ को आहवान कियबकी बच्चों को घर पर सुबह शाम दो- दो घण्टे पढ़ाई करवाये। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक रेखराम निषाद ने किया।कार्यक्रम में शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद,प्रदीप कुमार साहू ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, इन्द्राणी साहू,लक्ष्मी यादव,उर्मिला साहू,फुलेश्वरी साहू,केवरा साहू,गोदावरी बाई, सेवती बाई,रेखा यादव,शेषकुमारी साहू,चित्ररेखा यादव, ईश्वरी साहू,टेकेश्वरी साहू,भूपेंद्र साहू,गुलाप साहू,हीरालाल यादव,टुकेश साहू,लुप्ताजंली गोस्वामी, लोकेश्वरी साहू,मेनका साहू,रूपेश्वर साहू सहित पालक गण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *