स्वस्थ जीवन की स्वस्थ जीवन की पूंजी है योगा
स्वस्थ जीवन की स्वस्थ जीवन की पूंजी है योगा
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृ भूमि कोरिया / बैकुण्ठपुर :- स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया (छ.ग.) प्रांगण में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. एन.के. मिश्रा (सहा. प्राध्या, पादप रोग विज्ञान) एवं डॉ. अमित कुमार पैकरा (अतिथि शिक्षक) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। योगोत्सव में सूर्य नमस्कार, कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, सिंहासन, बकासन, चक्रासन, मयूरासन, वृक्षासन, वृच्छिकासन एवं भ्रामरी प्राणायाम आदि योगासन को सामूहिक रूप से किया गया। योग दिवस के दिन प्रभारी अधिष्ठाता द्वारा बताया गया कि स्वयं पर संयम केवल योग से ही संभव है, छात्र जीवन पर योग की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कार्याक्रम का समापन किया गया। इस अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राए सम्मलित हुए।