रामानुजगंज में रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्यवाही
रामानुजगंज में रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्यवाही
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि बलरामपुर :- रामानुजगंज, दिनांक 18.06.2022 को शिवप्रसाद नगर स्टेशन के नजदीक करीब 95 मीटर OHE Contact wire की चोरी के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर में अज्ञात के विरूद अपराध की पतासाजी के दौरान दिनांक 23.06.2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर के निरीक्षक श्री समीर खलखो, डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल अनूपपर के निरीक्षक श्री बी आर सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री सी एस मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पी के मिश्रा तथा स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ में उन्होनें अपना नाम राम बंजारे तथा लक्ष्मण बंजारे बताया। आगे पूछताछ करने पर वे बताये कि दिनांक 17/18.06.2022 की रात को वे गॉगीकोट निवासी अपने दोस्तों गोरेलाल तथा संतू के साथ टेंगनी में बन रहे स्टेशन के पास रेलवे लाईन के उपर लगे तांबा तार को काटकर चोरी किए थे तथा उसे छोटे टुकड़ों में काटकर दो बोरियों में भरकर कसकेला स्थित अपने घर ले गए थे। इसके बाद तांबा के तार को और छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर कुछ तांबा तार को अपने परिचय के कबाड़ी संजय गुप्ता को फोनकर बुलाकर बेचा। बचे हुए तांबा तार मे से कुछ गोरेलाल तथा संतू ज्यादा रेट में बेचने के लिए अपने साथ लेकर गए। इसके बाद पुनः दुसरे दिन कबाड़ी संजय गुप्ता को बुलाकर रेलवे से चोरी किया गया कुछ तांबा तार बेचकर प्राप्त रूपये आपस में बांट लिए। कागजी कार्यवाही करने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर कसकेला पतरापारा उनके घर गए। राम बंजारे तथा लक्ष्मण बंजारे के कब्जे छोटे तुकड़े में ओ एच ई तांबा तार को जप्त किया गया।
आरोपी संजय गुप्ता के विषय पूछताछ करने पर उसका घर नहीं देखना बताये तथा उसका मोबाईल नंबर 772393569 बताये। तब राम एवं लक्ष्मण को साथ लेकर साइबर सेल अंबिकापुर के सहयोग से संजय गुप्ता का लोकेशन प्राप्त कर पुलिस थाना बलरामपुर का सहयोग लिया गया। बलरामपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र उके के द्वारा कुशल सदस्यों की टीम बनाकर लोकेशन के आधार पर भेजा गया। पुलिस टिम में प्रधान आरक्षक शीपक शर्मा, आरक्षक अंकित पाण्डे, आरक्षक पंकज शर्मा व एमटीसी उदयभान दुबे तैनात थे। उन्होने सुझबुझ व सर्तकता दिखाते हुए आरोपी संजय गुप्ता को जामवंतपुर में उसके निवास पर धर दबोचा। आरपीएफ की टीम द्वारा बलरामपुर थाना पहुंचकर उक्त आरोपी से पुछताछ किया गया व बलरामपुर थाने से आरक्षक अंकित पाण्डे व आरक्षक पंकज शर्मा को लेकर रमानुजगंज के लिये रवाना हुए। संजय गुप्ता की निशानदेही पर रामानुजगंज स्वीपर मुहल्ला वार्ड नंबर 9 स्थित बबलू कुमार सोनी के कबाड़ी दुकान गए। बबलू गुप्ता ने अपना अपराध स्वीकार किया व चोरीत संपत्ति प्रस्तुत की। कागजी कार्यवाही पुर्णकर आरोपीयों को रेलवे न्यायालय बिलासपुर भेजा ।