December 23, 2024

आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम व हिंदी मीडियम स्कूल से लोगो की रुझान शासकीय स्कूल के तरफ बढ़ने लगी -सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू

आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम व हिंदी मीडियम स्कूल से लोगो की रुझान शासकीय स्कूल के तरफ बढ़ने लगी -सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू

संकुल पसौद में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत पसौद संकुल में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना डॉ दिलीप साहू सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्षता ग्राम के प्रथम नागरिक श्रीमती मीना संतोष साहू विशेष अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष फत्ते लाल साहू जी डॉ दिलीप साहू संतोष साहू पूर्व सरपंच संतराम साहू प्राथमिक शाला शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष सुसैन ध्रुव काशीराम पंच रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाना चाहते हैं

इसी के तहत उन्होंने प्रदेश भर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वा हिंदी मीडियम खोलने का निर्णय लिया जिससे आज लोगों में शासकीय स्कूल में पढ़ाने का होड़ स लगी हुई है प्रदेश भर अच्छी शिक्षा व्यवस्था के तहत सभी ब्लॉकों के संकुल के संख्या को डबल किया गया है ताकि हमारा शिक्षा सुदृढ़ हो अच्छे से पढ़ाई लिखाई हो सके और उसी संकुल के अंतर्गत 12 विद्यालय को मॉडल विद्यालय में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है 2 साल हमने करो ना में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नुकसान उठाया है आज उजियारा आने वाला है और इस अवसर पर हम सभी विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं और साथ ही सभी से अपील करते हैं की बहुत मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें अपने घर परिवार समाज स्कूल का गौरव बढ़ाएं कार्यक्रम को बीआरसीसी श्री टिकेंद्र जदयू ने भी संबोधित किया और सभी नव प्रवेश ई बालक बालिकाओं का अभिनंदन किया और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नव प्रवेश ई बालकों को एक उत्साह के साथ भयमुक्त साला में प्रवेश करें उत्साह के साथ पढ़े

डॉ दिलीप साहू ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का संदेश का वाचन किया और बताया कि प्रदेश में 171 आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल वाह हिंदी मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है जिसका प्रतिशत प्रदेश के बालक पालक को अच्छे से मिलने लगा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आसाढ़ से चुके किसान वृक्ष से चुके पत्ते और शिक्षा से चुके बच्चे इनका दिन कभी वापस नहीं आता शिक्षा मनुष्य को इंसान बनाता है कोई व्यक्ति शिक्षा सेना चुके शिक्षा ग्रहण करने का दिन वापस नहीं आता इसलिए जरूर हम शिक्षित बने शिक्षा ग्रहण करें संकुल समन्वयक असीम श्याम हरित ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया की कबाड़ से जुगाड़ के तहत हमारे संकुल का उत्कृष्ट स्थान रहा और हमारे प्रदर्शन का जिला स्तर पर सराहना हुआ है

प्रदेश के स्टाल में पुण्य मेला स्टाल में कबाड़ के जुगाड़ का प्रदर्शनी लगाया था जिसमें हमारे ग्राम पशुओं के मिडिल स्कूल के द्वारा बनाया गया स्टार को भी लगाया गया था जो निश्चित रूप से प्रशंसनीय उक्त कार्यक्रम में बी आर सी सी टिकेंद्र यदु हाई स्कूल पसौद के प्राचार्य नरेंद्र यदु सिर्री कला हाई स्कूल प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा शिक्षक मनोहर साहू नागेंद्र साहू नरेंद्र साहू डीएल साहू एम एल साहू मरकाम सर युगल किशोर यदु , रुपनारायन साहू , सेवई सर बंजारे सर सेन सर कार्यक्रम के संचालन संकुल समन्वयक असीम श्याम हरीश जी ने किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *