भीम रेजिमेंट अभनपुर ब्लॉक ईकाई का मिटिंग दिनांक 26 को अभनपुर में रखा है :- थानेश्वर मिरी
भीम रेजिमेंट अभनपुर ब्लॉक ईकाई का मिटिंग दिनांक 26 को अभनपुर में रखा है :- थानेश्वर मिरी
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- भीम रेजिमेंट अभनपुर ब्लॉक ईकाई का मीटिंग दिनांक 26/06/2022 दिन रविवार को रखा गया हैं समय को ध्यान में रखते हुए 11 बजे से 2 बजे तक मिटिंग पूर्ण कर दिया जयेगा मीटिंग अभनपुर चंडी मोर सतनाम भवन में रखा गया है मीटिंग में खास संगठन विस्तार चर्चा, संगठन में नये पदाधिकारी का नियुक्त, अभनपुर में एक बड़ा आदोंलन करने हेतु रखा गया है
मिटिंग में मुख्य अतिथि भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी जी एवं प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी जी रहेंगे
मीटिंग में मुख्य रूप से आप सभी उपस्थित रहेंगे हरिश कुर्र ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिवराखन बाधे , जिला अध्यक्ष रायपुर, थानेश्वर मिरी, जिला उपाध्यक्ष रायपुर, राहुल देशलहरे ,ब्लॉक अध्यक्ष अभनपुर ,अजय सतनामी ,ब्लॉक उपाध्यक्ष, अभनपुर हरिकिशन, ब्लॉक महासचिव ,गोलू बाबा सहायक सचिव भीम रेजिमेंट अभनपुर ब्लॉक ईकाई छत्तीसगढ़ ।