December 23, 2024

नाबालिग बालिका को बुरी नियत से लज्जा भंग करने के इरादे से झूठ बोलकर सुनसान जगह लेकर गया था आरोपी”

नाबालिग बालिका को बुरी नियत से लज्जा भंग करने के इरादे से झूठ बोलकर सुनसान जगह लेकर गया था आरोपी”

पड़ोसी ही निकला आरोपी,

महिला की चरित्र को बदनाम करने के इरादा से नाबालिग बालिका को सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी नियत से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में मामलें की गंभीरता को देखते हुऐ विशेष टीम गठित कर मामलें में जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के सम्बंध में आदेशित किया गया था।

इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर की सक्रियता से व मामला महिला संबधित होने से मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए आरोपी को 24 घन्टे के अंदर पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें में आरोपी द्वारा अपने पड़ोस मे रहने वाली नाबालिग बालिका को नाबालिक जानते हुए भी बुरि नियत् से छेड़खानी करते हुये पीड़िता की लज्जा भंग करने की नियत से दिनांक 23.06.2022 के शाम करीबन 07.15 बजे गांव के सुनसान स्थान पर ले जाकर प्रार्थिया के हाथ, बांह को पकड़ कर खींच रहा था जिसे प्रार्थिया द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा घटना के बारे मे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाई है की महिला द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पर से अपराध धारा सदर पंजिबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। विवेचना दौरान मौका गवाहों व गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पीड़िता को अपने बड़ी बहन के साथ अपने घर मे अकेली होने व पीड़िता के माता पिता मेहमानी मे गांव से बाहर गये हुए थे जिसका फायदा उठाकर पड़ोस के रहने वाले आरोपी प्रदीप साहू ने मौका पाकर पीड़िता के साथ बुरि नियत से सुनसान जगह ले जाकर छेड़खानी करना बताया है। आरोपी प्रदीप साहू पिता स्व0 पूरन लाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा अपराध कारित् करना स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील मलिक, स०उ०नि0 द्वारिका देशलहरे, प्र.आर. नेमीचंद पटेल,ग आरक्षक नंद कुमार ध्रुव, महिला सैनिक भारती साहू की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. प्रदीप साहू पिता स्व0 पूरन लाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *