दैहिक शोषण के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, महिला संबंधी अपराधों में पुलिस को मिली सफलता
दैहिक शोषण के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, महिला संबंधी अपराधों में पुलिस को मिली सफलता
गरियाबंद पुलिस द्वारा जिला मंडला (म.प्र.) व जिला गोंडा (उ.प्र.) से बरामद कर आरोपी को लिए हिरासत में।
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद- पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे. आर. ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर तथा पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक दिशा निर्देशानुसार थाना छुरा से अपहरण के दो मामलों में अपहृता की बरामदगी एवम् आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया, छुरा थाना की टीम से दो आरक्षक निलूराम दीवान, प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू, आरक्षक रवाराम ध्रुव को मध्य प्रदेश एवम् उत्तर प्रदेश रवाना किया गया था। आरोपी गोविंद धुर्वे के कब्जे से ग्राम बदवार जिला मंडला म0 प्र0 से बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया, आरोपी मनोज यादव के कब्जे से एस एस ईट भट्ठा छपिया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश से बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर lवापस थाना छुरा लाया गया। दोनो प्रकरणों की पीड़ितों द्वारा दुष्कर्म होना बताने पर दोनो प्रकरणों में पीड़िता एवम आरोपियों का मुलाहिजा कराकर एवम् विधिसम्मत धारा 366, 376(2)(ढ),376(3) भादवि0, 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।