पानी मे तैरकर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल
पानी मे तैरकर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल
जिला ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गर्वित मातृ भूमि मुंगेली – बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है , स्कूल जाबो पढ़े बर जिनगी ल गढ़े बर, नारा बस नारे तक सीमित रह गया है, नौनिहालों को स्कूल तक पहुँचने के लिए स्कूल मैदान में भरे पानी मे तैर कर जाना पड़ रहा हैं, इसका जिम्मेदार गांव के कुछ लोग है जो अपने निजी स्वार्थ के कारण शासकीय भूमि पर दुकान मकान बनाकर पानी निकासी रोक दिया गया हैं जिनके कारण बरसात व नहर का पानी भर जाता हैं,, यह हाल मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत कोदवाबानी का है,जहाँ के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के मैदान तालाब में तब्दील हो गया है, बच्चे डुबकी लगाकर नहाते खेलते है, स्कूली बच्चें स्कूल नही पहुँच पा रहे है,अभिभावक बच्चे को गोद मे उठाकर स्कूल छोड़ते है,अनेक बच्चे पानी मे गिरकर भीग जाते है जिनके कारण स्कूल खुलने के बाद भी पढ़ाई से दूर होते नजर आ रहे है
विद्यालय के प्रधान अध्यापक कालेश्वर ध्रुव ने बताया कि विद्यालय में सैकड़ों बच्चे अध्यनरत है पर स्कूल पहुँच मार्ग में पानी भरने से बच्चे के साथ शिक्षकों को स्कूल जाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल प्रांगण तक पानी भरे रहने से छात्रों की उपस्थति नही हो रही है बस नाम मात्र के बच्चे स्कूल पहुँच रहे हैं इस समस्या को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया है
गांव के सरपंच किरण हीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि खतो तक जाने वाली नहर कि पानी निकासी में अवरुद्ध होने के कारण बरसात व नहर का पानी स्कूल प्रांगण मे घुस रहा है गांव के 600 एकड़ खेत नहर के पानी से पलता है पर गांव के कुछ दबंगइ करने वालो ने अवैध रूप से नाला के ऊपर दुकान मकान बना लिए है जिससे खेतो तक पानी नही जाता सीधा गांव की ओर पानी घुसने लगा है, जिनके कारण सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल को हुआ है सीधा पानी स्कूल मैदान में लबालब भरा रहता है, इस समस्या का निदान के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराकर समस्या का समाधान करने की मांग किया गया है ।