पिकआप और मोटर सायकल की भिंडत में दो लोगों की मौत एक महिला गंभीर
पिकआप और मोटर सायकल की भिंडत में दो लोगों की मौत एक महिला गंभीर
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद – गुरुवार सुबह 9 बजे पांडुका थाने समीप एक मोटरसायकल जिसमें 3 लोग सवार थे का धान से भरे पिकआप वाहन में टकरा जाने से मोटर सायकल सवार दो लोगों की मौत हो गई वही महिला मोटर सायकल में बैठी महिला को गंभीर अवस्था में गरियाबंद ज़िला अस्पताल लाया गया जाह प्राथमिक उपचार कर महिला को रायपुर रिफ़र किया गया घटना इतनी ज़बरदस्त थी कि मोटर सायकल का पिकअप में टकराने के दौरान मोटर सायकल जल कर पूरी तरीक़े से राख हो गया
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवनारायण यादव मैडम चौक नयापारा करण पिता आंनद ध्रुव ग्राम मदनपुर थाना पिपरछेड़ी शोद्रा ठाकुर ग्राम रामपुर (मदनपुर) थाना पीपरछेड़ी उक्त तिनो लोग ग्राम धुरसा से शादी के पश्च्यात गरियाबंद की ओर आ रहे थे वही वही पिकअप वाहन जिसमें धान भरा हुआ था के साथ पांडुका थाना के समीप आपस में भिंडत हो गई मोटर सायकल सवार दो पुरुष और एक महिला को ज़िला अस्पताल लाया गया जहाँ दोनो पुरुष को मृत घोसित करते हुए घायल महिला को रायपुर रिफ़र किया गया घटना की जाँच पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है …