बरडीहा प्रखंड कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
बरडीहा प्रखंड कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा
गर्वित मातृभूमि झारखंड :- दिनांक 21 जून 2022 दिन मंगलवार को बरडीहा प्रखंड कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रखंड कर्मी के साथ ग्रामीण जनता एवं विद्यार्थीगन थे उपस्थित लोगों को विहंगम योग संस्थान के जिले के सहसंयोजक प्रदीप तिवारी के द्वारा योग से संबंधित जानकारी दी गई उनके शब्दों में योग एक सनातन और प्राचीन विद्या है जब इस भूमंडल पर विज्ञान का आविष्कार नहीं हुआ था उस समय योग विज्ञान के द्वारा संचालन होता था एक दूसरे की मनोभाव कुछ समझना, अनंत देवी की यात्रा तत्क्षण करना, अदृश्य वस्तुओं को ही देख लेना, शारीरिक स्वास्थ्य जैसे अनेक कलाएं योग में निहित है परंतु आज कालचक्र का यह प्रभाव है की उस अद्भुत योग को लोग केवल आसन और प्राणायाम की सीमा तक बांधकर रख रहे हैं महर्षि पतंजलि योग के अष्टांग नियमों को प्रदान की है यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि। योग के इन अष्टांग नियमों में से आसन और प्राणायाम अंग हैं संपूर्ण योग नहीं। संपूर्ण योग इस जीव को ब्रह्म प्राप्ति पर होता है आसन है तन शांति को, मनशांति अभ्यास
वाणी योग के अधिष्ठाता सद्गुरु की है जिसमें योग के आठों सोपान को उन्होंने स्पष्ट किया है योग शिविर में प्रखंड कर्मी श्यामा कांत विश्वकर्मा, अंचल के सीआई राजकुमार गुप्ता, गौतम विश्वकर्मा, पुष्प रंजन यादव, प्रेम प्रसाद गुप्ता, संतोष चंद्रवंशी, शिवेसर चंद्रवंशी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर महेंद्र प्रजापति, मोतीलाल पासवान, पीयूष पांडे सहित विद्यार्थी उपस्थित थे योग का प्रशिक्षण एवं अभ्यास के बाद शांति पाठ करते हुए संपूर्ण विश्व की मंगल कामना के साथ समापन किया गया ।