ओबरा पंचायत भवन के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन
ओबरा पंचायत भवन के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा
गर्वित मातृभूमि झारखंड :- दिनांक 21 जून 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन बरडीहा प्रखंड अंतर्गत ओबरा पंचायत भवन के मैदान में किया गया जिसमें मुख्य रूप से ओबरा पंचायत के मुखिया श्रीमती चंद्रमुखी कुमारी, योग प्रशिक्षक विवेकानंद,
योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र पाल, किसान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष पुष्परंजन, ओबरा विद्यालय के शिक्षक, ग्रामीण जनता एवं विद्यार्थीगण भाग लेकर योग के विषय को समझा एवं इसका अभ्यास किया विवेकानंद के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर वैज्ञानिक लाभ तक की सारी बातें बतलाया गया इस शिविर में एक सौ से अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे पंचायत के मुखिया चंद्रमुखी कुमारी के नेतृत्व में इस योग शिविर का आयोजन कराया गया था आज के दिन भारत ही नहीं बल्कि अन्य देश में भी योग प्रशिक्षण कराया जाता है महर्षि पतंजलि के द्वारा दिए गए योग मार्ग को आज सभी ने अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे इसकी घोषणा भी मंच से की गई ।