December 23, 2024

कोरबा से जैजैपुर ग्रामीण बैंक पहुँची जांच अधिकारी

खबर की असर

शाखा प्रबंधक अधिकारी की नही सुने बात

बैंक प्रबंधक के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा जैजैपुर की मामला

कियोस्क बैंक संचालक राम कुमार मनहर ने दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप

जांजगीर : जिले के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा जैजैपुर लगातार सुर्खियों में आ रहे है यहां बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।और खाता धारकों के साथ लगातार शाखा प्रबंधक के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है ग्रामीण बैंक की शाखा में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी व अपने स्टॉप के साथ भी लगातार दुर्व्यवहार की मामला सामने आ रहा है सरकार की योजनाओं में भी इसी तरह की मनमानी की जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि बैंक में कई तरह की अनियमितता और गड़बड़ी के कारण जनता में आक्रोश व्याप्त है। यहां की शाखा प्रबंधक की रवैया से ग्रामीण बैंक के उच्च अधिकारी भलीभांति परिचित है उसके बाद भी जैजैपुर के क्षेत्र को परेशान करने के लिए ऐसे अधिकारी को भेज दिए है जिसका खमियाजा जैजैपुर क्षेत्र के खाताधारक परेशान है

शाखा प्रबंधक की तानाशाही से भलीभांति परिचित जांच अधिकारी

आपको बता दे कि जैजैपुर में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा जैजैपुर के शाखा प्रबंधक की जांच करने पहुचे हए थे लेकिन जाँच अधिकारी को बोलने से पहले शाखा प्रबंधक बोलने लगे जाता था जाँच अधिकारी की बात ही नही सुन रहे थे बल्कि इनकी बातों को काट दिया जाता था कोरबा से आये हुए हेड़ऊ ने लगातार पत्रकारों के बीच समझौता करने का प्रयास कर रहा था लेकिन जाँच अधिकारी का भी बात नही सुने इससे ऐसा लगता है कि किसी भी बड़े अधिकारी शाखा प्रबंधक के सामने कुछ भी नही है का हाल तभी उच्च अधिकारियों की बातों को दरकिनार किया जाता रहा जो समझ से परे हुए है

कियोस्क बैंक संचालक ने लगाया अधिकारियों के सामने आरोप

बेलादुला में कियोस्क बैंक संचालक ने सीधे जाँच अधिकारी को आप बीती बातों को बताया जिसमे सुधार लाने की बात अधिकारीयो ने कहा और भविष्य में सुधार लाने की बात रखी शाखा प्रबंधक की रवैया की भी सुधार लाने की भी बातों पर ध्यान दिए

वर्जन
हम इसकी जांच करने आये हुए है यहां पर सभी का सुने है भविष्य में इसकी इस तरह की रवैया नही रहेगा सभी से सम्मान जनक बात करेंगे हम बोलकर जाते है
गीतेश हेड़ऊ
सीनियर मैनेजर
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
कोरबा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *