पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल ढाबा ,ठेला तथा आम जगहो पर शराब पीने पिलाने वाले के खिलाफ आज भी कार्यवाही जारी
लोकेशन – बलौदाबाजार
जिला ब्युरो – वेदप्रकाश विश्वकर्मा
पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल ढाबा ,ठेला तथा आम जगहो पर शराब पीने पिलाने वाले के खिलाफ आज भी कार्यवाही जारी
गर्वित मातृभूमि/बलौदाबाजार/कोतवाली पुलिस की शहर व शहर के आस पास ढाबों , ठेलों , व आम जगहों पर शराबखोरी पर आज भी कार्यवाही जारी रही कोतवाली प्रभारी विजय चौधरी ने टीम तैयार कर शहर के विभिन्न इलाकों में रेड कार्यवाही की गई । जहां ढाबा ठेलो व आम जगहों व पर पीने वाले मदिरा प्रेमियों पर पुलिस की गाज गिरी और कुल 06 प्रकरणों में 06 शराबियो को गिरफ्तार किया गया । जिनका विवरण इस प्रकार है ÷
नाम आरोपीगण –
- धीरज कुमर पिता मन्नूराम उम्र 34 साल साकिन वन्तु ढाबा रायपुर रोड बलौदाबाजार
- विकास चंदानी पिता झोदन लाल उम्र 27 साल साकिन कृष्णा विहार कालोनी बलौदाबाजार
- पिटू ध्रुव पिता टिकेश्वर ध्रुव उम्र 20 साल
- अंकित श्रीवास्तव पिता राजकुमार उम्र 28 साल साकिन वार्ड 07 लोहिया नगर बलौदाबाजार
- दूरदेशी निषाद पिता अध्यन निषाद उम्र 40 साल
- संदीप ढीढी पिता सादेलाल उम्र 18 साल साकिन छुईहा मालगुजारी
साथ ही बलौदाबाजार पुलिस ने इस कार्यवाही के माध्यम से अवैध रूप से शराब पीने पिलाने वालो पर लगातार कार्यवाही के संकेत दे दिये है । उपरोक्त कार्यवाही मे प्रआर राजेन्द्र पाटिल , शीतल बांधे , आर . बसंत साहू , मनीष बंजारे का योगदान रहा