December 23, 2024

अग्निपथ योजना देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर – अनीता ध्रुव

अग्निपथ योजना देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर – अनीता ध्रुव

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि धमतरी :- भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने सशस्त्र बलों में भर्ती की ‘‘अग्निपथ योजना’’ का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था।’’ उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सरकार ने ‘‘अग्निवीरों’’ को भर्ती की आयु सीमा इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी है। इस छूट से बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी। अनीता ध्रुव ने इस योजना के माध्यम से युवाओं के भविष्य की चिंता करने और उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद किया।

योजना को लेकर किसी तरह के बहकावे या भ्रम में न आएं

जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने विरोध कर रहे युवाओं की चिंताओं को दूर करने के प्रयास करते हुए कहा कि यह नयी योजना भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। कहा कि कुछ ही दिनों में सेना की भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अपील की कि वे इसकी तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवाओं से अपील करती हूं कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने जा रही है। वे इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें। योजना को लेकर किसी तरह के बहकावे या भ्रम में न आएं। देश के युवाओं को नया अवसर देने वाली योजना है। अग्निपथ देश के युवाओं को ऐसी सीढ़ी प्रदान करेगी जिससे वो भविष्य में बड़ी ऊंचाई हासिल कर सकते हैं।

अग्नि वीरों का भविष्य होगा सुरक्षित

जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि देश के युवाओं को इस तरह का भ्रम नहीं पालना चाहिए कि उनका भविष्य असुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि 4 साल अग्निवीर बनने के बाद जो युवा उद्यमी बनना चाहते हैं उनके लिए वित्तीय पैकेज और बैंक से कर्ज की योजना है। जो आगे पढ़ना चाहते हैं उन्हें 12 वीं कक्षा के बराबर सर्टिफिकेट दिया जाएगा और आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिजिंग कोर्स का भी प्रावधान होगा। कहा कि जो अग्निवीर चार साल के बाद नौकरी करना चाहते हैं उन्हें सीएपीएफ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा राज्य पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य क्षेत्रों में भी उनके लिए नौकरियों के कई अवसर खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहकावे में आकर युवाओं को इस तरह की हिंसा नहीं करनी चाहिए। उनकी जो भी चिंता है, सरकार उसका समाधान करेगी। सरकार की योजना बेहतरी के लिए है न कि किसी के नुकसान के लिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *