सर्व आदिवासी समाज के 65 युवाओं ने रक्तदान किया. देखिए खास खबर….
सर्व आदिवासी समाज के 65 युवाओं ने रक्तदान किया
जगदलपुर ब्यूरो गर्वित मातृभूमि :- किसी भी समय जरूरत पड़े ये महादानी हाजिर हो जाते हैं और बड़ी उत्सुकता के साथ अपना ब्लड डोनेट करते हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर आई समस्याओं से सीख लेकर रक्तदान शुरू किया तो किसी ने दूसरों से प्रेरणा ली। अपना खून देकर सिर्फ लोगों की जिंदगी बचाना ही नहीं, दूसरों को रक्तदान के लिए जागरूक करने का काम भी ये महादानी पूरी तन्मयता से कर रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज से लगभग 65 युवाओं ने रक्त दान किया हैं । जिसमें सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष संतु मौर्य अब तक करीब 17 बार , अंतु सेठिया 11 बार , ननु पोयाम 9 बार, बामदेव भारती 7 बार कमलू पोयाम 2 रक्तदान कर चुके हैं।सर्व आदिवासी समाज के मीडिया प्रभारी पूरन सिंह कश्यप का कहना है कि लोगों को खाना खिलाने, कंबल बांटने और पानी पिलाने से कहीं ज्यादा पुण्य रक्तदान करने से मिलता है। इसके लिए सभी को जागरुक होने की जरूरत है। हर किसी को रक्तदान करके पुण्य कमाना चाहिए। जिले में ऐसे लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके लोगों को अभी और जागरुक होने की आवश्यकता है।बनसिंह मौर्य ने करीब चार बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। दो बार तो अपने जान पहचान वालों को जरूरत पड़ी तो ब्लड दिया, जबकि दो बार जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद रोगियों को खून देकर उनकी जान बचाई। इनका कहना है कि रक्तदान से बढ़ा पुण्य कोई नहीं। कुछ लोगों की सोंच है कि रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है, लेकिन ये सिर्फ गलतफहमी है। सभी को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान के लिए प्रेरणा बनें संतु मौर्य :
दिनोंदिन संवेदनहीन हो रही जिदगी में संतु मौर्य युवाओं को रक्तदान की राह दिखा मदद का जज्बा पैदा कर रहे हैं। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष संतु मौर्य अब तक 17 बार रक्तदान कर चुके हैं। 2016 से नियमित रक्तदान कर रहे संतु मौर्य न केवल खुद रक्तदान करते हैं बल्कि सर्व आदिवासी समाज के युवाओं को प्रेरित करते हैं। रक्तदान में अग्रणी भूमिका के लिए उन्हें सर्व आदिवासी से कई सम्मान भी मिल चुके हैं। संतु मौर्य , पूरन सिंह कश्यप ,हिडमो वटृटी, अनिल नाग, सुकर बघेल , लखेशवर कवासी, बामन मंडावी, बलदेव मंडावी ,लखेश्वर कश्यप ,बसंत कश्यप, गंगा बघेल, लक्ष्मीनाथ कश्यप, भगत बघेल, सुखदेव बघेल ,बुधराम मुचाकी , कमलु पोयाम , ननू पोयाम, अन्तु सेठया ,अमिर कश्यप ,बामदेव भारती , रुपचन्द नाग ,बनशी मौर्य एवं अन्य समाज के पदाधिकारियों उपस्थित थे।