मिशन जिंदगी के बीच आया चट्टान राहुल के बेहद नजदीक रेस्क्यू टीम,चंद घण्टों का इंतजार
जांजगीर/ पिहरिद
4 दिन लगातार मिशन जिदगी,राहुल को टर्नल बना कर सही सलामत बाहर निकले के लिए दिन रात कोशिश जारी है राहुल और टर्नल के बीच चट्टान बनी बाधा।
रेस्क्यू टीम और राहुल की बीच की दूरी बेहद नजदीक सुरंग की बीच मे चट्टान आजाने हो रही है देरी राहुल को सकुशल निकलने के लिए की जा रही है हर सम्भव प्रयास राहुल को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए सावधानी पूर्वक किया जा रहा है ऑपरेशन।
बताया जा रहा कि ड्रीलिंग के कंपन की वजह से राहुल को हानि हो सकता है इसलिए बेहद सावधानियों से किया जा रहा है ड्रीलिंग।
कुछ ही घण्टे का और इंतेजार राहुल होंगे हम सब के बीच राहुल को बाहर निकलने के लिए राज्य सरकार व प्रशासन लगा दी है एढ़ी छोटी का जोर
राहुल के गतिविधियों पर रखा जा रहा है पैनी नजर।
खाने पीने से लेके स्वास्थ् के लिए रखा जा रहा है विशेष धियान