बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए 22 घण्टे से रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी
मौके पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद ,
जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के मामला
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल रैना जमील नूपुर पन्ना राशि समेत अन्य अफसर रात भर से अब तक मौके पर मौजूद ,
अभी भी 6 जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है ,
लगभग सुबह 11 बजे तक राहुल ने हलचल किया था, इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है ,
मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं और हर तरह से राहुल को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि अभी 5 से 6 घण्टे का वक्त और लग सकता है, राहुल तक पहुंचने में. कल शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है। राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।जमीन के अंदर पत्थर आने से खुदाई करने में हो रही है देरी राहुल के मनोबल को बनाने रखने शासन लगा रहे एड़ी चोटी जोर लगा रहे है
परिजन का रो रो कर बुरा हाल
आपको बता दे कि घर के बाड़ी में बोरवेल खुदाई किया गया था लेकिन जानकारी के अनुसार पानी नही निकलने पर वैसे ही छोड़ दिया था जिसके कारण राहुल साहू जिंदगी से जूझ रहे है छत्तीसगढ़ के शासन लगातार सकुशल निकालने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है
विधायक रामकुमार यादव घर घर जाकर बोरवेल चालू रखने का आग्रह किये
विधायक रामकुमार यादव ने जहां पर घटना हुआ है उसके आसपास में जितने भी बोरवेल है उसे रात से चालू करवा दिया गया है ताकि पानी की लेवल कम हो सके और बच्चे सुरक्षित निकाल सके सभी बोरवेल चालू रखने का घर घर जाकर आग्रह किये