December 23, 2024

प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक डी पात्रा ने प्रेस विज्ञप्ति की जारी


प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक डी पात्रा ने प्रेस विज्ञप्ति की जारी

संभाग हेड मिथलेश ठाकुर

गर्वित मातृभूमि/ सरगुजा/ सूरजपुर/भैयाथान:- ब्लॉक के अंतर्गत भास्कर पारा में प्रस्तावित कोयला खदान को लेकर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के मामले को लेकर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक डी. पात्रा ने जारी एक विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि

भास्करपारा कोयला खनन परियोजना में प्रभावित ग्रामीणों की ग्राम सभा उपरांत ही खदान में कोयला खनन का कार्य किया जायेगा। भास्करपारा कोयला खनन परियोजना में प्रभावित जिन ग्रामीणों के घर एवं जमीन जा रही है उन ग्रामीणों को शासन के नियमानुसार मकान एवं जमीन का मुआवजा दिया जायेगा।

वर्तमान में परियोजना में प्रभावित हो रहें जंगल के पेड़ पौधों की गिनती का कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा है जो कि वन प्रत्यावर्तन प्रस्ताव के लिए एक प्रारंभिक कदम है। वन विभाग की अनुमति उपरांत ही जितनी भूमि की आवश्यकता होगी उतनी ही भूमि के पेड़-पोधो की कटाई का कार्य किया जायेगा। भारत शासन द्वारा स्वीकृत माईनिंग प्लान के अनुसार कोयला खनन का कार्य उत्तर पूर्व दिशा में प्रस्तावित है जहां पर वन भूमि नहीं है। लीज एरिया के अंतर्गत पेड़ो की कटाई का कार्य लगभग 8 वर्ष पश्चात् ही किया जायेगा। शासन के नियमानुसार एक पेड़ के एवज में चार पेड़ लगाने का प्रावधान है जिसे कंपनी द्वारा भली-भांती निर्वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि भास्करपारा कोयला खनन परियोजना में प्रभावित हो रहे स्टेट हाईवे का डायवर्जन खदान खुलने के लगभग 6 वर्ष उपरांत वो भी लगभग 1 कि.मी. का डायवर्जन शासन की अनुमति उपरांत सुगम मार्ग से किया जायेगा। जिससे ग्रामीणों के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगीं। साथ ही भास्करपारा कोयला खनन परियोजना में प्रभावित हो रही पाईप लाईन को खदान की सीमा के किनारे से होते हुए बस्कर में जाकर जोड़ा जायेगा। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने लोगो से किसी के झांसे में न आकर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने की अपील की है। ज्ञात हो कि बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक रैली निकाल कर प्रस्तावित कोल माइंस का विरोध करते हुए तमाम आशंकाओ के मद्देनजर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *