December 23, 2024

नीम पेड़ के छांव में पर्यावरण की पाठशाला (5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम.देखिए खास खबर…….

नीम पेड़ के छांव में पर्यावरण की पाठशाला (5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम

पी बेनेट/मुंगेली/गर्वित मातृ भूमि :- मुंगेली वन मंडल* के ग्राम बगबुढ़वा में वन मंडलाधिकारी मुंगेली आईएफएस गणेश यू आर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर चित्रकला एवं भाषण प्रस्तुतीकरण के कार्यक्रम का आयोजन वनमंडल मुंगेली एवं एनबीए ( नेचर बायोडायवर्सिटी एसोसिएशन बिलासपुर ) तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के संयुक्त तत्वाधान में किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 85 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम दो नीम पेड़ के छांव में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि/अधिकारी/कर्मचारीयो ने भी जमीन पर बैठकर बच्चों से एवं ग्राम वासियों से बातचीत किया।
चित्रकला एवं भाषण का विषय चितल का पर्यावरण में योगदान रखा गया था बच्चों ने विषय वस्तु को काफी अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया एवं चित्र भी बहुत अच्छे बनाएं वर्तमान में ग्राम बगबुढ़वा, बैरहा (पूछेली), टोहनीचूंहा, ककेड़ी, मझरेट्टा, के गांव में खेतों में एवं बंजर भूमि में चीतल रहते हैं इन चितलो का संरक्षण ग्रामवासी भली-भांति कर रहे हैं फिर भी नई पीढ़ी के जागरूकता के लिए इस गांव का चयन किया गया उन्हें चीतल के परिवारिक परिदृश्य व हम चितलो के साथ कैसा व्यवहार करें आदि बातों की जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति जिला पंचायत मुंगेली श्री वसी उल्लाह खान एवं उप वनमंडलाधिकारी श्री एम आर साहू जी, प्रेसीडेंट एनबीए श्री मंसूर खान, सरपंच बगबुडवा सैयद एजाज खान आदि सरपंच एवं रेंज आफिसर लास्कर जी के साथ साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *