December 23, 2024

खजरी के कोटवार को गांव के सरपंच एव ग्रामीणों ने हुक्का पानी बंद करा दिया दहसत में परिवार.देखिए खास खबर….

खजरी के कोटवार को गांव के सरपंच एव ग्रामीणों ने हुक्का पानी बंद करा दिया दहसत में परिवार

जन चौपाल में मंत्री जी की आदेश को अंगूठा दिखाता खजरी गाँव के ग्रामीण

वेदप्रकाश विश्वकर्मा/बलौदाबाजार/ गर्वित मातृभूमि :- बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्रामपंचायत खजरी गांव के लोगो द्वारा कोटवार बुधराम साहू की कोटवरी जमीन के विवाद के कारण गाँव से बहिस्कृत करने की खबर दिखाई थी। जिसके बाद खजरी गांव में जन चौपाल में छत्तीशगढ़ शासन संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने लोगो को समझाइस दिया था कि संबिधान इस तरह से किसी पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति नई देता एवं 5 दिन के अंदर आपसी समझौते कर निराकरण करने को कहा, लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नही वही अब कोटवार को हटाने की तैयारी में दिखे, एवं मंत्री जी के आदेश को अंगूठा दिखा रहे अब पीड़ित परिवार न्याय के लिए कहा जाए ,वही परिवार के लोगो का जीवन यापन गांव में मुश्किल हो रहा,जबकि गांव के लोग बैठक में जो कह रहे उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है लेकिन प्रशाशन चुप बैठ कर तमाशा देख रही है। और वही गांव के सरपंच, उपसरपंच मीडिया कर्मी से बात चीत करने में आनाकानी कर रहे हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *