December 23, 2024

छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल.देखिए खास खबर….

आरोपी :- टीकम सोनवानी उर्फ मोनू सोनवानी पिता छबीराम सोनवानी उम्र 22 वर्ष साकिन कुम्हारी पुलिस चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0

वेदप्रकाश विश्वकर्मा/बलौदाबाजार गर्वित मातृभूमि :- कसडोल लवन क्षेत्र का मामला है जहां प्रार्थिया के द्वारा चौकी में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि करीब 08/00 बजे घर सामने गली में बोरिंग पर पानी लेने गई थी तभी टीकम सोनवानी आकर बेईज्जत करने की नियत से हाथ बांह पकड़ने लगा की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले में महिला विरुद्ध घटित अपराधों में ततपरतापूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल चौकी लवन के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी टीकम सोनवानी पिता छबि राम सोनवानी उम्र 22 वर्ष सकिन कुम्हारी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में सउनि माधो साहू, आरक्षक रंजीत कुर्रे, सूरज पाटले, सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *