कलेक्टर ने ग्राम कुवागांव में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं .देखिए खास खबर …..
कलेक्टर ने ग्राम कुवागांव में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
पी बेनेट मुंगेली /गर्वित मातृभूमि :-कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम कुवागांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, राशन, पेंशन, राजस्व प्रकरण के निराकरण, सड़क, नाली, पुलिया, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति, आवास, मनरेगा मजदूरी भुगतान आदि से संबंधित समस्याएं एवं मांगो को सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राशन, पेंशन, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं को सुनने और निराकरण करने के लिए शीघ्र ही संपर्क नंबर जारी किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम सभा की बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या उपस्थित होकर ग्राम के विकास में भागीदारी निभाने और ग्राम को साफ व स्वच्छ रखने के लिए जागरूक भी किया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।