December 23, 2024

फ़िंगेश्वर जैन समाज ने बालोद में अमित बघेल द्वारा जैन साधुओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर थाने में FIR दर्ज कराई

फ़िंगेश्वर जैन समाज ने बालोद में अमित बघेल द्वारा जैन साधुओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर थाने में FIR दर्ज कराई

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / फिंगेश्वरः- छ.ग. क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा कल 25 मई को बालोद के एक मंच में जैन समाज एवं जैन साधुओं के लिए काफी अपमान जनक अभद्र भाषा का उपयोग किया है इसके विरोध तथा अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तार की मांग को लेकर आज सकल श्री जैन संघ फिंगेश्वर के अध्यक्ष अरेन्द्र पहाड़िया के नेतृत्व में तहसीलदार घनश्याम जंघेल एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन की प्रति महामहिम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, कलेक्टर गरियाबंद एवं एस.पी. गरियाबंद को प्रेषित करते हुए देश में धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ कर वैमनस्यता, अशांति, आपसी भाईचारा में प्रतिघात करने वालों पर तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। ताकि भाई-चारे साप्रदायिकता से दुर जातिवाद के भेदभाव से परे हमारे शांति के टापू छ.ग. प्रदेश में सौहाद्रपूर्ण एवं लोगों में आपसी प्रेम बना रहे। ज्ञापन देने वालों में सकल जैन श्री संघ फिंगेश्वर के अध्यक्ष अरेन्द्र पहाड़िया, उपाध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, सचिव अभिषेक दुग्गड़, भरत बंगानी, कोषाध्यक्ष विमल पगारिया, धर्मेन्द्र चोपड़ा सहित मूलचंद जैन, नेमीचंद जैन, मेघराज चोपड़ा, शुभम गोलछा, रिषभ जैन सहित अनेक लोग शामिल थे। फिंगेश्वर सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष अरेन्द्र पहाड़िया ने कहा कि अहिसंक जैन समुदाय के गुरूओं एवं समाज के विरूद्ध अनर्गल, अभद्र के साथ साथ एकदम निम्न स्तर के शब्दों का प्रयोग करते हुए गुरूओं-समाज का अपमान किया जाना कभी भी सही नहीं माना जा सकता। उपाध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने कहा कि पूरे संसार में अहिंसा का संदेश देने वाले, आपसी प्रेम-सद्भावना के साथ भाईचारे कि साथ जाओ और जीने दो के सिद्धांत को आत्मासात जैन समाज एवं उनके गुलालों के प्रति बेवजह, झूठी वाही वाही लुटने वाले की मानसिकता निश्चित गलत है। इस कृत्य पर दोषियों के प्रति सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। जैन सकल श्री संघ के सचिव भरत बंगानी, अभिषेक दुग्गड़, कोषाध्यक्ष विमल पगारिया, धमेन्द्र चोपड़ा ने कहा कि इससे समाज के लोगों को काफी मानसिक पीड़ा हुई है। इस प्रकार के कृत्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो ओक्षी मानसिकता वालों के हौसले बढ़ेगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन जैसे प्रतिष्ठित जनों को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेना चाहिए। और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करवानी चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *