जिला देवांगन समाज बेमेतरा का प्रथम छात्रावास का भूमि पूजन जिला मुख्यालय बेमेतरा में किया गया.देखिए खास खबर……
जिला देवांगन समाज बेमेतरा का प्रथम छात्रावास का भूमि पूजन जिला मुख्यालय बेमेतरा में किया गया.
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- जिला देवांगन समाज का छात्रावास एवं सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुये.
सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर जिला स्तर पर छात्रावास एवं मंगल भवन का निर्माण का भूमि पूजन विधायक आशीष छाबड़ा ने किया.
मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि, विगत वर्ष दिनाँक 02/10/2021 को माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी बेमेतरा प्रवास पर आये थे तभी माननीय मुख्यमंत्री जी से विभिन्न समाज प्रमुख से मुलाकात किये थे, जिसमे जिला देवांगन समाज बेमेतरा के अध्यक्ष महेन्द्र देवांगन जी के नेतृत्व में सामाजिक जनो ने मुलाकात कर जिला देवांगन समाज बेमेतरा के लिये सामाजिक छात्रावास एवं सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन की मांग किये थे, जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने तत्काल जिला देवांगन समाज बेमेतरा के लिये राशि 20 लाख रूपये की घोषणा की थी.
उक्त छात्रावास एवं मंगल भवन का (शिलान्यास)भूमि पूजन कार्य आज आप सभी सामाजिक जनो की उपस्थिति में किया जा रहा है,
उन्होंने कहा कि, देवांगन समाज एक सम्मानित एवम व्यावसायिक समाज है जो बुनकरी का कार्य करते है, देवांगन समाज को आज भी महाजन कह कर बुलाया जाता है, जोकि पुरखों की मेहनत का परिणाम है, देवांगन समाज शिक्षा एवम व्यवसाय में अग्रसर है तथा प्रदेश ही नहीं देश में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सर्व समाज की उत्थान की बात करते है तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते है , विधायक आशीष छाबड़ा जी के विशेष पहल पर ही राशि 20 बीस लाख की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री जी से दिलाये है.जिला मुख्यालय में जिला देवांगन समाज का छात्रावास एवं स्वतंत्र मंगल भवन का निर्माण ऐतिहासिक कदम है तथा आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा एवम सामाजिक गतिविधि हेतू बेहतर नींव रखी जा रही है. जिला देवांगन समाज की ओर से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा जी का आभार.
जिला सचिव श्री डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि जिला स्तर पर स्वत्रंत छात्रावास एवम मंगल भवन निर्माण का जो सपना हमने देखा था,जिसकी शुरुवात आज हो रही है निश्चित ही यह भविष्य के लिए बेहतर कदम साबित होगा.
जिला सलाहकार श्री मेघराज तरार ने कहा कि, जिला देवांगन समाज बेमेतरा का प्रथम छात्रावास एवं मंगल भवन की सौगात मिलना बेहद ख़ुशी की बात है. जिले के इतिहास में यह पहला अवसर है कि “शिक्षा एवं समाजहित सर्वोपरि” का लक्ष्य लेकर चलने वाले ऐसे सक्रिय जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) के कुशल नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं सामाजिक एकता के कारण ही छात्रावास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिससे संपूर्ण जिले के स्वजातिय जन आज हर्षित है.
उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र देवांगन, सचिव श्री डिकेन्द्र देवांगन, संरक्षक श्री श्रीराम देवांगन,सलाहकार श्री मेघराज तरार,श्री रामाधार देवांगन,श्री दीपचंद देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामेश्वर देवांगन, श्री बालहरी देवांगन,उपाध्यक्ष श्री नोहर देवांगन,श्री छत्र कुमार देवांगन, एल्डरमेन श्री रेवेन्द्र देवांगन,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता देवांगन,श्रीमती सीमा देवांगन, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम देवांगन, सहसचिव श्री किशोर देवांगन,डॉक्टर नरेंद्र देवांगन, पूर्व अध्यक्ष श्री राजू देवांगन, श्री बलदाऊ देवांगन,श्री कामदेव देवांगन, श्री नेकपाल देवांगन, श्री संदीप देवांगन,श्री संजय देवांगन, श्री बल्लू राम देवांगन, श्री प्रकाश देवांगन तथा जिले के बेरला ब्लॉक,बेमेतरा ब्लॉक,साजा ब्लॉक,नवागढ़ ब्लॉक के स्वजातिय जन उपस्थित थे.
गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अखबार
डायरेक्टर :- विजय देशलहरे
📲9926101938
प्रधान संपादक :- उमाशंकर दिवाकर
📲6267320220
को जोड़ सकते हैं ।