केन्द्र सरकार जितना बढ़ाया उतना कम करें डीजल पेट्रोल के दाम… परमेश्वर पात्रे
केन्द्र सरकार जितना बढ़ाया उतना कम करें डीजल पेट्रोल के दाम… परमेश्वर पात्रे
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – केन्द्र सरकार के द्वारा हाल ही में डीजल व पेट्रोल के दामों में कमी करके लोगों के बीच जा जा कर वाहवाही ली जा रही है मगर केंद्र की सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल के रेटों में वृद्धि खुद ही की थी जिसकी वजह से आम लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा था जो अब केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पेट्रोल में 9.5 रु प्रति लीटर व डीजल में 7 रु प्रति लीटर कमी की है जिसकी प्रशंसा देश के सारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बड़े नेता कर रहे हैं मगर जब भी महंगाई पर व डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बात की जाती थी यही बीजेपी के हर नेता मौन धारण कर लेते थे मगर आज डीजल और पेट्रोल के दामों को 100 रु से भी ऊपर लेकर चले गए वहीं दूसरी तरफ कुछ पैसे कम कर के दिखावा कर रही मोदी सरकार पहले जितना था डीजल पेट्रोल दोनों अभी उतना कम करे दाम इसी के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे ने केंद्र सरकार को बताया आगामी लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रही है केन्द्र सरकार को क्योंकि महंगाई कम करने में पुरी तरह से फेल हो चुकी है केन्द्र सरकार इसी कारण सरकार पुनः लोगों को ठगने का काम करने में लग गए हैं