मोदी सरकार के 8 साल सुशासन के पूर्ण होने पर भाजयुमो की कार्ययोजना बैठक देखिए खास खबर….
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश :- मोदी सरकार के 8 साल सुशासन के पूर्ण होने पर भाजयुमो की कार्ययोजना बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई
आज जिला कार्यालय भाजपा उरई में आगामी कार्यक्रम 7 जून से 13 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक बुलाई गई जिसमे जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष के साथ आगामी कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बड़े भाई जिला मंत्री नीरज दुबे जी , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमिय त्रिपाठी लकी जी जिला महामंत्री आदर्श सोनकिया जी , भूपेंद्र दोहरे जी एवं समस्त जिला पधाधिकारी एवं मण्डल पधाधिकारी उपस्थित रहे
गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अखबार
अगर आप छत्तीसगढ़, राजिस्थान,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश,हरियाणा,झारखंड, राज्य व शहर के अंदर कोई व्हाट्सएप ग्रुप चला रहे हैं जैसे कि राजनीतिक, पत्रकारिता, सामाजिक सेवाभावी , हास्य व्यंग तथा धार्मिक, व्यापार, उद्योग एवं अन्य विषय को लेकर बनाए हैं ।
तो उस पर मेरे इस व्हाट्सएप नंबर
गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अखबार
डायरेक्टर :- विजय देशलहरे
📲9926101938
प्रधान संपादक :- उमाशंकर दिवाकर
📲6267320220
को जोड़ सकते हैं ।