December 23, 2024

जिला परिषद अर्चना प्रकाश ने जनता के हाथों  अपनी चुनावी निर्णय सौंपी

जिला परिषद अर्चना प्रकाश ने जनता के हाथों  अपनी चुनावी निर्णय सौंपी

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी

गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा/
बरडीहा:- एक ऐसी जिला परिषद प्रत्याशी जिसके चुनाव के संबंध में जनता खुद उनके पक्ष में बात कर रही है कि यदि जिला परिषद पद पर बरडीहा प्रखंड से कोई उस लायक प्रत्याशी है तो उनका नाम अर्चना प्रकाश है क्योंकि वह एक पढ़ी लिखी ईमानदार संघर्षशील और जुझारू प्रत्याशी हैं उन्हें  जनता कि सपोर्ट की जरूरत है उन्हें किसी से पूछने की जरूरत नहीं है जनता के काम के लिए उचित अनुचित का फैसला लेने की क्षमता उनका खुद का है किसी दूसरे के इशारों पर चलने वाली प्रत्याशी अर्चना प्रकाश नहीं है 2010 में शिक्षक की नौकरी को परित्याग कर जनता की सेवा के लिए उनके दुख दर्द को मिटाने के लिए प्रखंड की महिलाओं और बहनों को आगे लाने के लिए प्रखंड से भ्रष्टाचार लूट और घूसखोरी मिटाने के लिए अपनी नौकरी का  परित्याग कर वे जनता के बीच खड़ी है

*अर्चना प्रकाश का वादा मजदूरों को हम अपने क्षेत्र में काम दिलाने की  वादा करते हैं*

उनका कहना है कि यदि मैं जनता के कार्य को करने के लायक हूं तो वही मुझे जनता सपोर्ट करें यदि जनता को मुझ पर भरोसा हो तो ही मुझे सपोर्ट करें अन्यथा किसी भी वैशाखी धारी प्रत्याशी को वोट करके वे संतुष्ट हो सकते हैं परंतु उसका खामियाजा पिछले दो बार से प्रखंड के सभी जनता भोग रही है इस बार मौका है एक सच्चे अच्छे और पढ़े लिखे प्रत्याशी को सपोर्ट करें इस प्रकार से जनता की यह चुनौती पसंद है और इस बार जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती अर्चना प्रकाश को बरडीहा प्रखंड की जनता पूरा सपोर्ट देकर विजई बनाने पर उतारू है माताएं बहने नौजवान साथी सभी उनके साथ खड़े हैं क्षेत्र से महाराष्ट्र गुजरात दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर काम करने वाले मजदूर को अपने प्रखंड में काम दिलाने की भरोसा दिलाने वाली प्रत्याशी श्रीमती अर्चना प्रकाश का सपोर्ट करे वे अपना सपना साकार करना चाहते हैं इस प्रकार से प्रखंड के कोने कोने से एक ही आवाज निकलती है अबकी बार अर्चना प्रकाश।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *