December 23, 2024

मुख्य मार्ग पर संचालित शराब को लेके लोगों के मन मे है भय/ हसौद

शराब बंदी को लेके सरकार का अमला सुस्त

स्कूल, कॉलेज़ आने जाने वाले छात्रों के मन मे रहती है डर

जिला ब्यूरो पुष्पेन्द्र जांगड़े

जैजैपुर/हसौद

हसौद से बिर्रा मुख्य मार्ग पर संचालित शराब दुकान होगी है जानलेवा आये दिन मुख्य मार्ग पर शाम होते ही जाम लगा रहता है जहा शराबियों का होता है होड़।

दरअसल पूरा मामला हसौद के मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान का है जहाँ हजारों के तादात में विद्यार्थियों व आम नागरिकों का प्रति दिन आवागमन रहता है साथ ही साथ भारी बभरकं ओरलोड ट्रको का आना जाना रहता है।

शाम 4 बजते ही शराबियों द्वारा शराब लेने के लिए मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान में लंबी कतार लगी हुई रहती है जिससे आवागमन बाधित होती है शराबियों एवं गाड़ियों से जाम लगी हुई रहती है शराब दुकान के आस-पास आये दिन दुर्घटनायें होते रहती है कभी शराबी खड़े ट्रकों को ठोकर मार देते है या फिर सकड़ पर चलने वाली ट्रेलरों के चपेट में शराबी आ जाते है। जिसके चलते आये दिन देसी व अंग्रेजी शराब दुकान हसौद के पास दुर्घनाएं होती रहती है।
शराब दुकान मुख्य मार्ग पर होने के वजह से आने जाने वाले ट्रक चालक भी ट्रक रोक कर शराब पीकर ट्रक चलते हैं जिसके वजह से बिर्रा से शिवरीनारायण के मार्गो में हादसाये होती रहती है।

आपको बता दे कि जिस मुख्य मार्ग पर शराब दुकान स्थित है वहाँ से प्रति दिन सैकड़ों के तादात में महाविद्यालय व स्कूली बच्चों का स्कूल एवं कॉलेजों के लिए आना जाना रहता है परन्तु शराबियों के मेन रोड पर शराब पीने के वजह से उनके मन मे डर भरा रहता है कि कही कुछ हादसा न हो जाये शराब दुकान के समने लगी चखने दुखनो के पास शराबियों के होने से छात्रों को आने जाने में भी परेशनियों का सामना करना पड़ता है जिसके वजह से छात्र परिजनों के साथ आने जाने के लिए मजबूर रहते है।

मुख्य मार्ग पर शराब दुकान होने के वजह से होरही है भारी परेशानियाँ आने जाने वाले राहगिर व स्कूल, कॉलेज के छात्रों को रहती है डर

विभिन्न संगठनों ने मुख्य मार्ग से शराब दुकान को हटाने की शिकातय कर चुके है पर शासन है बे परवाह आम नागरिकों, और विद्यार्थियों के भविष्य है खतरे में।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग है शराब दुकान के सामने लगे ठेले वालों पर मेहरबान जिनको खुली छूट मिली है दुकान लगाने के लिए मुख्य मार्ग पर जिनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि जाती।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *