सरपंच और सचिव द्वारा राशि तो पूर्ण आहरण लेकिन निमार्ण कार्य क्यों अपूर्ण, पूरा मामला ग्राम पंचायत बासीन का
सरपंच और सचिव द्वारा राशि तो पूर्ण आहरण लेकिन निमार्ण कार्य क्यों अपूर्ण, पूरा मामला ग्राम पंचायत बासीन का
ग्रामीणों में दिखे नाराजगी अगर जल्द से जल्द काम नहीं हुआ पूर्ण तो ग्राम पंचायत की घेराव एवं उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / फिंगेशवर :- ग्राम पंचायत बासीन में दो कंक्रीट ई करण एवं 6 सीसी रोड हेतु कुल राशि 23,36,223 रुपए, 8 मोहल्ले में निर्माण कार्य कराने के लिए स्वीकृत किया गया है जिसमें 5 मोहल्ले में काम पूरा तो हो चुका है लेकिन 1 मोहल्ले में सीसी रोड और 2 मोहल्ले में कंक्रीट ई करण का कार्य विगत तीन – चार माह से अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है
ग्राम पंचायत बासीन सरपंच सकून सोनी एव सचिव गोविंद साहू के द्वारा राशि तो पूरा आहरण कर लिया गया है लेकिन, सबसे बड़ी सोचने वाली बात तो यह है की राशि पूरा आहरण होने के पश्चात भी अभी तक काम विगत तीन चार महीनों से क्यों पूर्ण नहीं हुआ है
वार्ड वासियों ने बताया कि काम पूर्ण न होने से हमें आने जाने में बहुत दिक्कत, परेशानी झेलना पड़ता है इसके बारे में सरपंच और सचिव को अवगत कराएं हैं उसके बाद भी अभी तक काम पूर्ण नहीं हुआ है, सभी ग्रामवासी निर्माण कार्य पूर्ण न होने से हुए आक्रोशित और कहा अगर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण ना हो तो ग्राम पंचायत का घेराव एवं उग्र आंदोलन की दी चेतावनी वहीं दूसरी ओर रुके हुए कार्य का जांच करने के साथ निर्माण कार्य को पूर्ण करें और जो व्यक्ति दोशी है उनके ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की है
रेवा ओगरे विधायक प्रतिनिधि अनु.जा. अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा राजिम, पंच ग्राम पंचायत बासीन (वार्ड क्रमांक 11) ने बताया कि वार्ड क्र. 4,5,6कुम्हारपारा, मठपारा बासीन में विगत 4-5 महीनों से कांक्रीटीकरण निर्माण चालू है जो कि अब तक. पूर्ण नहीं हुए है । अतः पूर्ण नहीं होने के कारण को स्पष्ट कराते हुए निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि की जानकारी प्रदाय कर रूके हुए निर्माण कार्य का जांच के साथ निर्माण कार्य को पूर्ण करे, निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ग्राम पंचायत का घेराव एवं उग्र आंदोलन दी चेतावनी दी
वर्जन लेबर :- सबसे बड़ा सवाल तो या खड़ा होता है कि आखिर राशि पूरा आहरण होने के बावजूद लेबर का पेमेंट अभी तक क्यों रुका हुआ है, लेबर का काम पूरा हो चुका है लेकिन उनका पेमेंट अभी तक पूरा नहीं मिला है सरपंच का कहना है कि हम पेमेंट पूरा दे दिए हैं जबकि लेबर लोगों का कहना है पेमेंट अभी बचा है
वर्जन सरपंच सकून सोनी :- निर्माण कार्य कंक्रीट ई करण विगत चार-पांच महीने से रुका हुआ था जो 2 दिन के पश्चात निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है
वर्जन सचिव गोविंद साहू :- सीसी रोड निर्माण कार्य 2 दिन के बाद चालू कर दिया जाएगा और 15 दिन के अंदर कंप्लीट हो जाएगा ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया है ।