तराजू सप्ताहिक बाजार के शौचालय अधूरा लोगों को हो रही परेशानी
तराजू सप्ताहिक बाजार के शौचालय अधूरा लोगों को हो रही परेशानी
गर्वित मातृभूमि/अंबिकापुर:- लखनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत तराजू की सप्ताहिक बाजार के पास वर्षों पूर्व बनी लाखों रुपए की लागत से शौचालय आज भी अधूरा हैजिससे व्यापारियों सहित खरीददारों में परेशानी हो रही है ज्ञात हो कि इन दिनों विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य लाखों रुपए की लागत से कराई जा रही है तू वही पूर्व में भी ग्राम पंचायतों में निजी शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया था जिसका भी स्थिति दयनीय है कला की वर्तमान में लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा है वह काफी हद तक उपयोग लायक है मगर कई ऐसी जगहों का शौचालय आज भी सिस्टम का दंश झेल रहा है व्यापारियों ने बताया कि यदि स्वच्छ भारत मिशन को साकार करना है तो निर्माण एजेंसी के द्वारा विशेष ध्यान देते हुए इस सार्वजनिक शौचालय को पूर्ण करना चाहिए ताकि यहां आए व्यापारियों सहित आम जनों को राहत मिल सके, ग्राम पंचायत को भी देना चाहिए ध्यान
हालांकि इस सप्ताहिक बाजार से ग्राम पंचायत को भी सालाना लाखों रुपए की आय प्राप्त होती है मगर इस ओर विशेष ध्यान नहीं देने से व्यापारी सहित खरीदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस ओर ध्यान देना चाहिए इस दौरान इस दौरान हरिहर, दूहन राम,संतोष,गौरी, सहित कई व्यापारी एवं खरीददार थे
संबंध में जनपद सीईओ अजय सिंह के पास दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका