December 23, 2024

जंगलों की हरियाली पर चल रहा है अवैध बोल्डर उत्खनन करने वालों की कुल्हाड़ी

जंगलों की हरियाली पर चल रहा है अवैध बोल्डर उत्खनन करने वालों की कुल्हाड़ी

  जिला ब्यूरो श्रीकांत कोरिया 

गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- खडग़वां विकास खंड क्षेत्र में प्रशासनिक उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत मझौली के छोटे झाड़ जंगलों में अवैध रूप से बोल्डर उत्खनन जारी है इस दौरान बड़ी संख्या में जंगल की हरियाली पर चल रही है कुल्हाड़ी जबकि इस मामले में कई ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई की गुहार भी लगाई थी इसके बावजूद खनिज विभाग के अमला द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है या करना ही नहीं चाहते हैंविकास खंड खडग़वां के ग्राम पंचायत मंझौली में बड़े पैमाने पर अवैध बोल्डर उत्खनन जारी है मामले में रोक लगाने खडग़वां एवं अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है और ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है इसके बावजूद खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग सिर्फ परिवहन करने वालो पर कार्यवाही कर अपनी औपचारिकता पूर्ण कर रहे हैं।मझौली सहित अन्य गांव की राजस्व भूमि में अवैध रूप से बोल्डर उत्खनन जारी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मवेशी चराने के लिए जगह नहीं बच रही है गांव के जंगल पहाड़ सभी गडढ़ों में तब्दील हो जा रहे हैं अवैध उत्खनन होने के कारण बड़ी संख्या में पेड़ पौधे भी काटे जाने लगे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बोल्डर को धड़ल्ले से क्रेशर में खपाया जा रहा है प्रति दिन बडी संख्या में सैकड़ों टीप बोल्डर परिवहन कर रहे हैं।छोटे झाड़ के जंगलों से पत्थरो का किया जा रहा है उत्खननखनिज विभाग के द्वारा मंझौली में संचालित अंशिका स्टोन क्रेशर के पत्थर खदान की लीज वाली जमीन की जांच नहीं की गई है। क्रेशर संचालक लीज पटे की जमीन पर उत्खनन को छोडक़र छोटे झाड़ के जंगल से बोल्डर का अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं वर्तमान में संचालक की लीज पटे की बोल्डर उत्खनन वाली जमीन पर सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया गया है उत्खनन।क्या खनिज विभाग ने जितना पीट पास क्रेशर संचालक को जारी किया गया है उतना उत्खनन उस लीज पटे के जमीन से किया गया है।क्रेशर संचालक अवैध उत्खनन अन्य जगह से कर रहे हैं क्रेशर अवैध छोटे झाड़ के जंगल से अवैध बोल्डर उत्खनन परिवहन कर क्रेशर संचालित कर रहे हैंखनिज विभाग द्वारा नहीं किया जाता है लीज पटे की खदानों की जांचखनिज विभाग के द्वारा कभी भी संचालित क्रेशर को दी गई लीज कि जमीन की जांच करने की जरूरत ही नहीं समझी कि क्रेशर संचालक अपनी लीज कि जमीन से बोल्डर उत्खनन कर रहा है कि नहीं इनके द्वारा सिर्फ बोल्डर परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं खनिज विभाग को इन क्रेशर संचालको से लक्ष्मी नारायण जी का प्रसाद प्राप्त हो रहा है तो खनिज विभाग के अधिकारी क्यों करेंगे कार्यवाही संचालित क्रेशरो के आवंटित लीज पटे भूमि और बोल्डर भंडारण की जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।इस संबंध में जानकारी के लिए मंझौली ग्राम पंचायत की सचिव से उन के मोबाइल नंबर 9340481950 पर संपर्क किया गया उन्होंने मोबाइल रिसीव ही नहीं किया गया।क्या खनिज विभाग ने क्रेशर संचालकों के लीज पटे की खदानों की जांच करने कि जरूरत समझी कि जो क्रेशर संचालकों के पास पहाड नूमा बोल्डर उत्खनन कर इकठ्ठा किया गया है वो उनके लीज पटे वाली जमीन से उत्खनन किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *