December 23, 2024

राजपुर :- अवैध कोयला तस्करी पिकअप वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया

राजपुर :- अवैध कोयला तस्करी पिकअप वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया

जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर

गर्वित मातृभूमि बलरामपुर :- जिले राजपुर क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है प्रकार है कि दिनांक 07.05.22 को थाना राजपुर की गश्ती पुलिस टीम पेट्रोलिंग गश्त पर निकली थी कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नरसिंहपुर की ओर से एक पिकअप में अवैध कोयला लेकर कोयला तस्कर गुजरने वाले हैं की सूचना पर ग्राम परसागुड़ी में सिविल गवाहान को साथ लेकर परसागुड़ी चौक पर पतासाजी की जा रही रही थी कि लगभग 12.30 एवं 01:00 बजे के मध्य एक पिकअप वाहन नरसिंहपुर की ओर से आती दिखी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का भरसक प्रयास किया गया, किन्तु पिकअप चालक पुलिस वालों के सामने काफी लापरवाही से पिकअप को लकर भाग निकला, जिस पर •पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया गया, जो पिकअप चालक काफी तेजी से पिकअप लेकर भाग रहा था, पुलिस के वाहन को भी ठोकर मारने का प्रयास किया, जिस पर बरियों चौकी से पुलिस वालों से घेराबंदी कराये जाने पर बड़ी मुशकिल से पिकअप को ग्राम चरगढ़ में आई.टी.आई. भवन के पास पकड़ा गया। पिकअप पर नंबर नहीं लिखा था एवं पिकअप में 02 लोग बैठे थे, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन यादव आ० श्री राजकुमार यादव उम्र 22 वर्ष, सा० कुदर, थाना धौरपुर एवं विकास यादव आ० श्री रामआशीष यादव उम्र 24 वर्ष साo नरसिंहपुर (यादवपारा) थाना राजपुर का होना बताये, दोनों को पृथक पृथक नोटिस देकर बिना नंबर की पिकअप वाहन में लोड़ लगभग 02 टन कोयला के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई, जो लेख में कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। चोरी का कोयला होने के पूर्ण अंदेशे पर आरोपियों को कोयला लोड पिकअप के थाना लाया गया। मामला कोयला चोरी का होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्रीमान् अजय यादव (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग (भा.पु. से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुसमी श्री रितेश चौधरी के निर्देश में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के नेतृत्व पर स्टाप द्वारा जप्त कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41 (1-4) / 379 द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही करते हुए सचिन यादव आ० श्री राजकुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, सा० कुदर, थाना धौरपुर एवं विकास यादव आO श्री रामआशीष यादव, उम्र 24 वर्ष सा० नरसिंहपुर (यादवपारा). थाना राजपुर को दिनांक 08.05.22 के 10.00 एवं 09.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि अरविंद प्रसाद, प्रभात सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, विष्णुकांत मिश्रा, आरक्षक विजय सिहं, नरेन्द्र कश्यप, आकाश तिवारी, पवन सिंह शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *