आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पहुंचे मैनपुर देवभोग क्षेत्र के दौरे पर
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव पहुंचे मैनपुर देवभोग क्षेत्र के दौरे पर
केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण लगातार रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रही है
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / मैनपुर आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर, गोहरापदर, अमलीपदर, उरमाल, देवभोग क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे इस दौरान जनक ध्रुव का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया ग्राम कुम्डईकला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया था बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य व कई बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने तत्काल फोन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान करने की बात कही है साथ ही जल्द ही प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का मैनपुर क्षेत्र दौरे मे पहुंचने की बात कही है। इस दौरान प्रमुख रूप से मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, देवभोग अध्यक्ष भुपेंद्र मांझी, सोदर कश्यप, जिला सचिव, जगदीश जगत, रुपेन्द्र सोम, गोपी तारके एनएसयूआई अध्यक्ष महेश नागेश मेघनाथ नागेश, गिरधर नेताम, सिद्धार्थ निधि, मानसिंह दुर्गा, आनंद, ओंकार, घेघर उमेश यादव, प्रेमलाल नागेश, गेंदू यादव, निहाल नेताम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दो दिवसीय प्रवास के बाद मैनपुर पहुंचे इस दौरान जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है मुख्यमंत्री स्वयं जनता के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं को सून रहे है संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है जिससे प्रदेश की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री ध्रुव ने आगे केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण मंहगाई बढ़ने की बात कही है श्री ध्रुव ने कहा घरेलू गैस की कीमत एक बार फिर 50 रूपये बढ़ा दिया गया है केन्द्र के मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है मोदी सरकार के राज में महगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है।