बरडीहा प्रखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारा संकल्प है: अर्चना प्रकाश
बरडीहा प्रखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हमारा संकल्प है: अर्चना प्रकाश
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा/
बरडीहा
गर्वित मातृभूमि झारखंड :- दिनांक 7 मई 2022 दिन शनिवार को बरडीहा प्रखंड के समाजसेवी एवं जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती अर्चना प्रकाश ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बरडीहा में जनता के बीच उपस्थित हुई इस बीच गांव की जनता की समस्या को सुनकर काफी आश्चर्यचकित हुई पिछले 12 वर्षों से जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जनता अपना वोट देकर जिला परिषद सदस्य का चुनाव कर रही है वह उम्मीद धरा का धरा रह जा रहा है नेताओं के द्वारा किए गए सारे वादे केवल जनता को ठगने के लिए उपयोग में लाई जा रही हैं चुनाव के बाद उनकी समस्या को सुनने को कोई तैयार नहीं है जनता अपनी समस्या से काफी त्रस्त है मैं अर्चना प्रकाश तमाम जनता के बीच यह संकल्प लेती हूं कि यदि हमें इस क्षेत्र में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुई तो क्षेत्र का कोई भी जनता अपने आप को असहाय महसूस नहीं करेगा, क्षेत्र की जनता अपने आप को दुखी महसूस नहीं करेगा, क्षेत्र की जनता भ्रष्ट और लुटेरे दलालों और अफसरों के दबाव में नहीं रहेंगे, क्षेत्र की महिलाएं अपने आप को एक सशक्त और शक्तिशाली महिला का अनुभव एवं गर्व करेंगे, क्षेत्र के नौजवानो को रोजगार के लिए दिल्ली चेन्नई जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि योग्यता के हिसाब से उनके कार्य का व्यवस्था अपने ही क्षेत्र में किया जाएगा, आज भ्रष्ट अफसर के कारण क्षेत्र में दलाली अपनी चरम सीमा पर है सफेदपोश में छिपे ना जाने कितने दरिंदे जनता को चूस रहे हैं जनता को इनसे मुक्ति देना मेरा पहला कार्य होगा अर्चना प्रकाश ने अपने वक्तव्य में सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए समाज के उत्थान के विषय में, महिलाओं के उत्थान के विषय में, नौजवानों के उत्थान के विषय में अपना मंतव्य व्यक्त किया साथ ही उपस्थित जनता की सहमति उन्हें प्राप्त हुए और सभी ने एक बार अर्चना प्रकाश को सेवा करने का मौका देने की बात पर अपना सहमति प्रकट किया मौके पर बरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया रामदेव, सेवानिवृत्त शिक्षक अशर्फी भगत, सहायक शिक्षक बसंत भगत, सहायक शिक्षक वेद प्रकाश, सहायक शिक्षक वशिष्ठ पासवान, मुखिया प्रत्याशी संजय राम, अभिषेक पाल, बिंदु चंद्रवंशी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, संतोष चंद्रवंशी, मंजू कुंवर, ललिता देवी, उषा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे ।