December 23, 2024

आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को अपहरण कर बैहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले को राजिम पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

राजिम पुलिस की कार्यवाही

आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को अपहरण कर बैहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- जिला में महिला संबंधी अपराध में कठोर कार्यवाही करने संबंधी दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में कड़ी कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 03-05-2022 करे प्रार्थीया थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 02-05-2022 को आरोपी उनकी नाबालिक लड़की को आरोपी गणेश राम पिता राधेश्याम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम भेण्ड्री थाना मगरलोड जिला धमतरी छ०ग० ने अपहरण कर लिया है कि दिनांक 07-05-2022 को पता तलाश दौरान नवाबालिक लड़की को आरोपी गणेश राम साहू थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम नरतोरा के पास मिले जिसे दस्तयाब कर पुछताछ पर नाबालिक लड़की ने बताई कि आरोपी गणेश राम साहू ग्राम किरवई के पास बुलाकर ग्राम नरतोरा के एक खाली मकान में रखे रहना अनेको बार शारीरिक संबंध बनाया है आरोपी गणेश राम साहू का कृत्य अपराध धारा 363, 366, 376 (2) ढ भादवि 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पाये जाने से दिनांक 07-05-2022 के रात्रि 10.00 बजें गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 08-05-2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष भूआर्य थाना प्रभारी राजिम, विवेचनाधिकारी सउनि जी०आर० साहू, आरक्षक मधव साहू, रेखराम नेताम, विक्रम साहू, तरुण यादव म० सैनिक गितांजली आडिल का विशेष योगदान रहा

गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश राम साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 23 साल साकिन भेण्ड्री थाना थाना मगरलोड जिला धमतरी (छग)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *